अचानक सीएम योगी ने रद्द किए सभी कार्यक्रम, नहीं गए गोरखपुर

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर तीन दिवसीय दौरे पर जाने वाले थे. लेकिन इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा का निधन हो गया, जिस पर सीएम योगी ने गोरखपुर में होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया. इस कार्यक्रम में सीएम योगी 280 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले थे.

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रदेश में 1 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. इससे पहले सीएम योगी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर शोक प्रकट किया था और उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना भी जताई थी.

गोरखपुर में होने वाले इस आयोजन में सीएम योगी आज रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में 144 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास और जनसभा करने वाले थे. इस साथ ही 33.16 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 40 परियोजनाओं का भी लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी के करकमलों से होना था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *