केंद्रीय विद्यालय रायबरेली में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता

  • केन्द्रीय विद्यालय रायबरेली में चल रही संभागीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की आज की रिपोर्ट

केंद्रीय विद्यालय रायबरेली में आज दिनांक 23/07/2022 को वॉलीबॉल अंडर -14 एवं अंडर- 17 बालक वर्ग के सम्भागीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों की टीमों ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। समापन समारोह का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की आराधना के साथ हुआ | तत्पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओ- के द्वारा सुंदर स्वागत गीत एवं मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।

प्रातः 09:00 बजे से विद्यालय में इस कार्यक्रम का समापन सत्र शुरु हुआ । जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि श्री सी० पी० सिंह (राष्ट्रीय स्तर के रेफरी) रहे।  मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री संजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि “ खेल में हार जीत का बहुत महत्व नहीं होता है वरन स्वस्थ स्पर्धा एवं खेल भावना के साथ खिलाड़ियों को अपना शत प्रतिशत देना ही महत्व रखता है।  खेल हमे अनुशासन सिखाता है जो जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण होता है।

चार दिवसीय प्रतियोगिता का विश्लेषण करते हुए उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं मुख्य चयनकर्ता एवं राष्ट्रीय स्तर के रेफरी  सी० पी० सिंह ने कहा कि ” केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा आयोजित इस प्रकार कि प्रतियोगिताएं खेल में रुचि रखने वाले विद्यार्थीयों के लिए वरदान होती है | यहाँ इस प्रतियोगिता मे सभी टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया किन्तु कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन अत्यंत उच्चकोटि का एवं सराहनीय रहा |” चार दिवसीय प्रतियोगिता के अंडर -17 का फाइनल मैच के वी सी० आर० पी० एफ० बिजनौर एवं के वी एन० ई० आर० बरेली के बीच खेला गया जिसमे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए के वी सी० आर० पी० एफ० बिजनौर की टीम ने सीधे सेटों मे 3-0 से विजय प्राप्त की, द्वितीय स्थान पर केंद्रीय विद्यालय एन० ई० आर० बरेली एवं तृतीय स्थान पर अर्मापुर न० 1 कानपुर की टीम रही।

अंडर -14 के मैचों मे केंद्रीय विद्यालय रायबरेली की टीम ने प्रथम , केंद्रीय विद्यालय एन० ई० आर० बरेली ने द्वितीय एवं के वी सी० आर० पी० एफ० बिजनौर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |स्थान प्राप्त टीमों को मेडल एवं प्रमाण पत्र तथा अन्य सभी टीमों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया | चार दिवसीय प्रवास की अवधि में विभिन्न विद्यालयों से आये हुए खिलाड़ियों में बहुत उत्साह रहा | विद्यालय मे उनकी सुख सुविधा एवं खान-पान का पूरा ध्यान रखा गया | इसके लिए विद्यालय में अनेक समितियों का गठन करते हुए सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को उत्तरदायित्व सौपा गया था, जिसका सभी ने सम्यक निर्वाहन किया।

संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु विद्यालय के प्राचार्य  संजीव कुमार अग्रवाल उप प्राचार्या  पुनीता ज्योति, दोनों पालियों के प्रधानाध्यापक आर० बी० शर्मा एवं  कमलेश कुमार, दोनों पालियों के क्रीड़ा शिक्षक  महेंद्र नाथ एवं सुनीत कुमार यादव,खेल प्रशिक्षक  शैलेंद्र यादव के साथ ही विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारीगण पूर्ण तन्मयता के साथ संलग्न रहे | कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि द्वारा मीट समापन की घोषणा एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *