शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक ने की संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने फीता काटकर संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत करते हुए शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित सिंह ने बताया कि आज 1 अक्टूबर से आगामी 31 अक्टूबर 2022 तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा।

एक माह तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर पहले से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सुचारू रूप से चलाए जाने को लेकर सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इस मौके पर डॉ. प्रेमशरण, डॉ. अनिल ,विजय कुमार गुप्ता फार्मासिस्ट, प्रमोद पांडेय फार्मासिस्ट , राजाराम कुरील एचएस , एएनएम रश्मि रावत,स्टाफ नर्स पुष्पा, बॉय ब्वाय प्रेम,एएमए विजय शंकर,एनएमएस तेजनारायण, आशा सुमन देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रामकुमारी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *