रायबरेली: तमंचे के बल पर संविदा लाइनमैन से लूट, नकदी और मोबाइल लेकर बदमाश हुए फरार

सलोन कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र पर ड्यूटी समाप्त होने के बाद संविदा लाइनमैन बाइक से वापस घर लौट रहा था। रास्ते में दो बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर उससे नकदी समेत मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

 

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के  खालिक पुर कला गांव निवासी शमशेर यादव रसूलपुर बिजली घर में संविदा लाइनमैन के पद पर कार्यरत है। बृहस्पतिवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने कर वह बाइक से घर वापस लौट रहा था। दिलमन पुर गंदा नाला के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया।

 

आरोप है कि जब तक वह कुछ समझ पाता बाइक सवारों ने तमंचा निकालकर उसकी कनपटी पर लगाते हुए सात हजार रुपए की नगदी समेत मोबाइल फोन छीन कर रफूचक्कर हो गए।

 

पीड़ित ने बताया कि लुटेरे मुंह में गमछा बांधे हुए थे। जिसकी वजह से वह उन्हें पहचान नहीं सका। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। प्रार्थना पत्र मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *