raebareli news

रायबरेली : भूमाफिया द्वारा मंदिर तोड़कर मूर्ति चुराया गया

रिपोर्ट -अनुज मिश्रा 

रायबरेली : योगी राज में भी हो रही मंदिर की चोरी हां आपको बताते चलें की मंदिर तोड़कर मूर्ति चुराया गांव का एक कोटेदार कोटेदार जमुना प्रसाद वर्मा ग्राम गोपालपुर रायपुर टोड़ी और उनके बेटे वा ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से खाद की गड्ढे की जमीन पर मंदिर बना हुआ था जिसमें इन सब ने मिलकर मंदिर को तुड़वाया और मूर्ति चुरा ले गए यह चोरी खाद के गड्ढे की जमीन का गाटा संख्या 135 की है.

17/8/22 कि रात भूमाफिया द्वारा मंदिर तोड़कर मूर्ति चुराया गया जब लोगों को पता चला प्रवक्ता का मूर्ति की चोरी हो चुकी थी महिला बबीता वर्मा पत्नी सरवन कुमार वर्मा ने नसीराबाद थाने में तहरीर देने गया लेकिन वहां पर तारीख तो लिख लिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई महिला का कहना है जब मैं खाने में तहरीक लेकर जाती हूं तो वहां के थानेदार चंदन तिवारी हमें भद्दी भद्दी गालियां देकर वह जेल में डालने की धमकी देते हुए भगा दिया जाता है आरती भक्ति गाना जहां मूर्ति मांगने जाते हैं तो कोटेदार जमुना प्रसाद वर्मा और उनके बेटे द्वारा महिला के परिवार वालों को बंदूक व चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हैं महिला के परिवार वालों को रास्ते में भी आना जाना मुश्किल हो गया है.

क्योंकि विपक्षी जहां पर भी मिलते हैं तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिलती है महिला ने तहसीलदार उप जिलाधिकारी जिला अधिकारी महिला आयोग लखनऊ हर जगह एप्लीकेशन देकर परेशान हो गई है जब भी ऊपर से ज्यादा आती है तो थाना नसीराबाद के थाना अध्यक्ष दयानंद तिवारी और कोटेदार जमुना प्रसाद वर्मा द्वारा फोन पर ही साफ हो जाता है ना तो कोई पुलिस प्रशासन व लेखपाल वहां पर जाकर कोई जांच नहीं किया वह शंकर जी की मूर्ति लगभग 6 वर्षों से वहां पर रखी हुई थी गांव के लोग उस मंदिर पर जा कर पूजा करते थे लेकिन जब ग्राम प्रधान वहां का चेंज हुआ तो यह विवाद शुरू हो गया लोगों का कहना है कि इसमें ग्राम प्रधान का भी पूरा हाथ है.

महिला का कहना है अगर हमें इंसाफ नहीं मिलता तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ उसी टूटी हुई मंदिर सभी लोग को के साथ अपना परिवार के साथ वहीं पर बलिदान दे दूंगी अब देखना है कि पीड़ित महिला को या गांव के लोगों को न्याय मिलता है या नहीं उसी खाट की गाय गड्ढे की जमीन पर अवैध मकान का निर्माण भी हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *