पुलिस दे रही भूमाफियाओं को संरक्षण पीड़ित का ही कर दिया चालान

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : मिली जानकारी के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र के शरीफाबाद निवासी अरविंद गौतम ने सुबेहा चकोरा संपर्क मार्ग पर एक प्लाट खरीदा जिस पर जब क्रेता ने निर्माण करना शुरू किया तो सुबेहा कस्बा का रहने वाला रईस मोहम्मद उर्फ बब्लू ने निर्माण करने से मना किया जिसके ऊपर पहले से ही सुबेहा थाने में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज शिकायत को लेकर पीड़ित जब थाने पहुंचा तो थाने में पहले से ही अपराधिक छवि वाला रईस मोहम्मद और बब्लू थाने में बैठा हुआ था जिस ने पुलिस के सामने ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी कार्यवाही ना होते देख पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पास पहुंचा और न्याय की गुहार की ।

क्षेत्राधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पुनः थाने जाने को कहा पीड़ित जब थाने पहुंचा तो उसे थाने में जाते हुए देख बब्लू भी अपने साथियों के साथ थाने जा पहुंचा शाम का वक्त होने के कारण थानाध्यक्ष ने कहा कि यह समय गस्त का है इसलिए सुबह आओ पीड़ित जब थानाध्यक्ष के कमरे से बाहर निकला तो रईस मोहम्मद और ने अपने साथियों के साथ थाना परिसर में ही फिर गाली गलौज करने लगा मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष पुलिसकर्मी वह लगभग आधा दर्जन से अधिक पत्रकारों की मदद से मामले को शांत किया गया।

इस घटना से नाराज थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के तीन तीन लोगों को थाने में बैठा लिया किंतु रईस मोहम्मद के दो साथियों को लगभग 1 घंटे बाद ही छोड़ दिया अरविंद के पक्ष के तीनों लोगों को बंद रखा सुबह 151 की कार्यवाही की क्योंकि पीड़ित पक्ष पहले से ही थानाध्यक्ष पर विपक्ष से मिले होने का आरोप लगा रहा था रात में रईस मोहम्मद वा उसके एक और था को छोड़ देने से या थानाध्यक्ष सुबेहा की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *