दरिया हुसैन का है, समंदर हुसैन का है मर्शिया की धुन पर पलंग का जुलूस परंपरागत तरीके से पुलिस प्रशासन की देखरेख में अमन चैन से निकाला

रिपोर्ट – मोहम्मद मेराज 

डलमऊ रायबरेली दरिया हुसैन का है, समंदर हुसैन का है मर्शिया की धुन पर पलंग का जुलूस परंपरागत तरीके से पुलिस प्रशासन की देखरेख में अमन चैन से निकाला गया। जुलूस को अमन चैन के साथ संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी के साथ-साथ चौकी इंचार्ज भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

मोहर्रम की 7 तारीख को डलमऊ कस्बे के शेखवाड़ा मोहल्ले से नसीर अंसारी के आवास पर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए, जहाँ पर सलाम पढ़ने के बाद पलंग जुलूस के रूप में निकला। भारी संख्या में लोग हसन हुसैन, इमाम हुसैन की शहादत की याद में मातम करने में जुट गए। जगह-जगह पर लंगर ख्वानी का इंतजाम भी किया गया। जुलूस जब अपने कदीमी रास्ते की ओर बढ़ने लगा तो जानकार लोगों ने कर्बला का वाक्या सुनाया एवं मरसिया भी पढ़ी।

जिस पर लोग घंटों देर तक सीनाजनी करते रहे। जुलूस थाना चौराहा, मियांटोला, चौहट्टा पहुंचा, उसके बाद नहर के रास्ते से वापस शेखवाड़ा जाकर संपन्न हुआ। जानकार लोगो का कहना है कि कर्बला की याद में पलंग का जुलूस निकलता है। जुलूस निकलते ही पूरी रास्ते महिलाओ के साथ साथ बच्चे भी पलंग के नीचे से निकलते है। अजादार मन्नते मांग कर दुआ मांगते है।और जिन लोगों की मन्नते पूरी होती है वह लोग चादर के साथ साथ शीरीनी भी चढ़ाकर मन्नते उतारते हैं।

पुलिस प्रशासन की देखरेख में निकला जुलूस

मोहर्रम की सात तारीख को पलंग का जुलूस दिन में निकलता है। जुलुस के दौरान भीड़ भी बेपनाह होती है। घटना दुर्घटना न हो इसलिए सीओ अशोक कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी मए फ़ोर्स के साथ पूरी रास्ते जुलूस के दौरान गस्त को परम्परागत तरीके से निकालते रहे। सुबह से चौकी इंचार्ज सुनील कुमार वर्मा फोर्स के साथ सक्रिय रहे। इस अवसर पर परवेज खान, इतिशाम हुसैन,नफीस खान,मोहम्मद ताज,अकरम खान,,रोमी,गयास,याकूब अंसारी,खुर्शीद अहमद,आकिब जावेद,बिलाल शेख,फिरोज आलम,नदीम अख्तर,जशीम कुरैशी, अजमी खान,बबलू, तनवीर अंसारी, शहबाज हुसैन, जुल्फेकार हुसैन, आसिफ अली,ननकू, गुज्जन, वकाज हुसैन, मोहम्मद तारिक, मोहम्मद असद, मोहम्मद कैफ,मोइन अख्तर,इमरान हाशमी, दानिश,गुड्डू अंसारी,लाला टेलर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *