चुनाव आयोग के नियमों का कड़ाई से पालन कराने को लेकर प्रत्याशियों की बैठक सम्पन्न

  • एसडीएम और सीओ ने प्रत्याशियों को दिए सख्त निर्देश

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में चुनाव आयोग के नियमों का कडाई से पालन कराने को लेकर महराजगंज उप जिलाधिकारी राजेंद्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में शिवगढ़ थाना परिसर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी एवं सभासद प्रत्याशियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित उम्मीदवारों को निर्देशित करते हुए एसडीएम राजेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि बैठक का उद्देश्य निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन कराना है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव विशेषकर जनसम्पर्क अभियान पर आधारित है। जिसके लिए अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशी चाहें तो वाहन के लिए परमिशन ले सकते हैं। नियमों का पालन करते हुए वाहन में स्टीकर लगा सकते हैं।

इसके साथ ही 3×3 का झण्डा लगा लगा सकते हैं।  शुक्ला ने कहा कि माइक में अपनी मर्जी के हिसाब से नहीं बोल सकते माइक में जो बोलेंगे उसकी नोटरी देनी होगी जिसकी कमेटी द्वारा प्रूफ्ररिडिंग की जाएगी कि इससे किसी समाज, किसी धर्म को ठेस तो नहीं पहुंचेगी। माइक की अनुमति मिलने के बाद ही माइक लगा सकते हैं, प्रचार वाहन के रूप में रिक्शा भी लगा सकते हैं। यह ध्यान रहे कि साउन्ड की ध्वनि तीव्रता चार डेसबिल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए वरना कार्यवाही की जाएगी। किसी के घर में बैनर, पोस्टर, स्टीकर लगाने से पहले घरवालों से सहमति लेनी होगी जिसकी लिखित सूचना देनी होगी ताकि खर्चे में जोड़ा जा सके। यदि किसी उम्मीदवार ने मतदाताओं को दारु, शराब, पैसा बांटने अथवा किसी प्रकार का प्रलोभन देने की कोशिश की तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।

जनसम्पर्क के दौरान कोरोना से बचाव के लिए कोविड-19 के नियमों का पालन अवश्य करें। चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर सदस्यता रद्द करने के लिए चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी जाएगी। एसडीएम ने सभी प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के बाद सभी को क्षेत्र में ही रहना है इसलिए आपसी सम्बन्ध बिल्कुल ना खराब करें यदि कोई गलत करता है तो उसकी सूचना हमें दे, अथवा क्षेत्राधिकारी को दें, शिवगढ़ पुलिस को दें सूचना देने वाले का नाम बिल्कुल गुप्त रखा जाएगा। यदि कहीं किसी प्रकार की दिक्कत महसूस होती है तो 24 सों घण्टे किसी भी समय कॉल कर सकते हैं। वहीं क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार ने कहाकि यदि कोई प्रत्याशी गलत करता है तो उसकी सूचना अवश्य दे दोषी पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि 5 लोगों से ज्यादा एक साथ प्रचार करते पाए गए तो धारा 144 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार सत्य प्रकाश गुप्ता, थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता, एसएसआई संतोष कुमार व अध्यक्ष पद और सभासद पद के उम्मीदवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *