मतदाता जागरूकता एवं स्कूल चलो अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न

  • विद्यालय में हुआ नव प्रवेशित छात्रों का विद्या संस्कार

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु में स्कूल चलो अभियान एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत न्याय पंचायत बेड़ारु के समस्त प्रधानाध्यापकों एवं बेड़ारु ग्रामसभा के अभिभावकों की बैठक सम्पन्न हुई। कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु के प्रधानाध्यापक एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता एवं स्कूल चलो अभियान की शपथ दिलाई। प्रधानाध्यापक दिनेश वर्मा के नेतृत्व में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का विद्या संस्कार किया गया।

प्रधानाध्यापक दिनेश वर्मा ने जहाँ विद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया तो वहीं शिवगढ़ खण्ड़ शिक्षाधिकारी अनिल मिश्रा ने विद्यालय में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को रोली अक्षत का तिलक लगाकर नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों का सहयोग जरूरी है। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें।

बैठक में मौजूद प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार ने विद्यालय के विकास में योगदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा बैड़ारु के शाखा प्रबंधक आसेन्द्र पटेल, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप, शंकुल प्रभारी आशीष पटेल, प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *