धूल भरी तेज आंधी ने मचाई तबाही
- किसानों एवं ग्रामीणों का हुआ भारी नुकसान
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। मंगलवार को सायंकाल आई धूल भरी आंधी एवं बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आंधी एवं बारिश से किसान चिंता में डूब गए हैं। मंगलवार को सायंकाल 2 बार आई धूल भरी तेज आंधी से जहां खेतों में कटी पड़ी गेहूं, सरसों की फसल उड़कर दूर-दूर तक बिखर गई। वहीं टीन सेड़ एवं छप्पर रखकर किसी तरह गरीबी में जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों एवं दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है।
आंधी के बाद बारिश होने से गेहूं की फसल नरम पड़ गई है किसानों की मानें तो बगैर धूप निकले फसल की कटाई संभव नहीं है। तेज आंधी से छप्पर और टीन सेड़ उड़कर दूर जा गिरे। नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहे पर तीन सेड के नीचे होटल चला रहे हाकिम सिंह का टीन सेड़ उड़कर पेड़ों में अटक गया, जिससे हाकिम सिंह का भारी नुकसान हुआ है।
मौसम के बिगड़े मिजाज से किसान गहरी चिंता में डूब गए हैं, कृषकों का कहना है कि पहले गेहूं की बालियां निकालने के समय आंधी और बारिश ने तबाही मचाकर गेहूं, सरसों,आलू,मटर की फसल चौपट कर दी। जो थोड़ी बहुत कसर बची थी उसको आंधी- तूफान,बारिश फिर से चौपट करने में जुटी हुई है, यदि यही हाल रहा तो गेहूं की फसल घर नहीं आ पाएगी।