लाउडस्पीकर पर सख्ती मामले में Uma Bharti ने सीएम योगी को लेकर कही ये बड़ी बात

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता Uma Bharti ने लाउडस्पीकर को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार के फैसले की तारीफ की है। उमा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही फैसला होना चाहिए। मध्यप्रदेश में शराबबंदी की वकालत को लेकर चर्चा में चल रहीं उमा भारती ने बुधवार को इस संबंध में एक के बाद एक कई ट्वीट किए।

Uma Bharti ने कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जो फैसला लिया है वह तारीफ के काबिल है। ज्यादा शोर एवं आवाज से शहर एवं गांव के लोगों को स्नायु तंत्र की बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्हें रात में सुख से सोना बहुत जरूरी है, इसलिए रात में 10 बजे से सुबह 7 बजे तक माइक की आवाज पर सख्त नियंत्रण होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए लाउडस्पीकारों आवाज की अनुमति इसी शर्त पर मिलनी चाहिए कि वह आवाज इतने ही लोग सुनेंगे, जो वहां बैठे हुए हैं, इसमें धर्म का भेदभाव न हो। अस्पताल और स्कूल इन आवाजों से डिस्टर्ब हो रहे हैं।

घरों में रहने वाले विद्यार्थी एवं अस्वस्थ या वृद्ध लोगों की शोर एवं आवाजों से तकलीफ बढ़ रही है। बारातों के डीजे या किसी भी जुलूस के शोर का एक समय तय हो एवं आवाज की सीमित सीमा तय हो तभी हम स्वस्थ समाज की रचना में योगदान दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *