हर्ष फायरिंग के मामले में शिवगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • बर्थडे पार्टी में तलवार से काटा गया था केक, की गई थी हर्ष फायरिंग।

रायबरेली। बर्थडे पार्टी में तलवार से केक काटे जाने के साथ ही हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस आरोपियों तक तो पहुंच गई है।

किन्तु पुलिस आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है। गौर तलब हो कि शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तलवार से केक काटने के साथ ही बंदूक से हर्ष फायरिंग की जा रही थी। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरकत में आई शिवगढ़ ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के धौकलगंज मजरे अलीपुर गांव का निकला।

आरोप है कि जहां रवि नाम के युवक ने बर्थडे में तलवार से केक काटा था और बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी। पुलिस ने आरोपी रवि को तो गिरफ्तार कर लिया है किन्तु पुलिस ने बंदूक के मालिक के खिलाफ खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही की। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बर्थडे पार्टी में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे। कुछ लोग छत पर खड़े होकर बर्थडे पार्टी को देख रहे थे, ऐसे में किसी को गोली भी लग सकती थी। ज्ञात हो कि हर्ष फायरिंग एवं शस्त्र प्रदर्शन पर सख्त प्रतिबंध है इसके बावजूद बर्थडे पार्टी में बेखौफ होकर तलवार से केक काटा जा रहा था, हर्ष फायरिंग की जा रही थी।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने एवं ऑनलाइन ऑर्डर मेंटेन करने के उद्देश्य से अभी हाल ही में गरुड़ अभियान की शुरुआत की है। इसके बावजूद इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं।

विडम्बना है कि सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों की उपस्थिति में बर्थडे पार्टी में तलवार से केक काटा गया और हर्ष फायरिंग की गई और शिवगढ़ पुलिस को भनक तक नहीं लगी। आखिर कहां गया पुलिस का खुफिया तंत्र। इस बाबत जब थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और जिसकी बन्दूक है उसको बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *