नाले में गिरी गाय की ग्रामीणों ने बचाई जान

  • रेस्क्यू कर घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद गाय को निकाला बाहर।

शिवगढ़,रायबरेली। चरते – चरते नाले में गिरी गाय को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाला। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती कस्बे में स्थित लोनार तालाब से निकले जल निकास के नाले की पुलिया के पास रात में चरते समय एक गाय गहरे नाले में गिर पड़ी।

सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर गाय को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि शाम को गाय नाले के पास चर रही थी। सुबह नाले में फंसी मिली। नाला काफी गहरा एवं नाले में दलदल होने के चलते गाय के पैर दलदल में समा गए थे जिसके चलते वह हिल डुल नही पा रही थी। ग्रामीणों ने गंदगी की परवाह किए बगैर नाले में कूदकर गाय की जान बचा ली।

इस मौके पर ग्रामीण उमेश कुमार, शिवराज, राजाराम, रजत श्रीवास्तव, विजय कुमार, राहुल, ओम प्रकाश, गुड्डू,अंजुल रावत, धर्मेंद्र कुमार, पिंटू रावत, मदन,सुब्रत, संगम लाल आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *