Tuesday, September 26, 2023
Homeउत्तर प्रदेशबाराबंकीप्रति पशु ₹30 का सरकार देती है खर्च ,आखिर कैसे भरे मवेशियों...

प्रति पशु ₹30 का सरकार देती है खर्च ,आखिर कैसे भरे मवेशियों के पेट कैसे हो रख रखाव, भूख और धूप में परेशान होने के लिए मजबूर हैं मवेशी

मुन्ना सिंह / सुनील

बाराबंकी : एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश की सरकार पशुओं के लिए बहुत कुछ करने के लिए कह रही है वहीं पर विकासखंड हैदरगढ़ अंतर्गत दिनांक 5/4/2023 दिन बुधवार को नोडल अधिकारी प्रशासन से गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण करने आये ग्राम पंचायत बेहटा मे गौ आश्रय स्थल पर पाया गया कि पशुओ को चारा भूसा तो ठीक था परन्तु दो सेड बने हुए है और पशुओ कि संख्या करीब 300 सौ के करीब है जिसमे सारे पशु नहीं आते और गर्मी का महीना आ चुका है इन दोनों टीन सेडो से सब पशुओ को छाया मे नहीं रक्खा जा सकता।

ज़ब वहाँ के वर्करो से मैंने बात की कि इन पशुओ को कैसे रखते हो तो बताया गया कि मैंने प्रधान को बताया था कि कम से कम दो सेडो की और आवश्यकता है लेकिन प्रधान ने कहाँ कि सरकार कि तरफ से दो ही सेड पास हुए है इसी मे काम चलना है एक तरफ सरकार कहती है कि पशुओ कि समुचित व्यवस्था कि जा रही है और गौ आश्रय स्थलों के हालत ये है कि इस गर्मी मे पशुओ को बैठने के लिए समुचित छाया कि भी ब्यवस्था भी नहीं है और मैंने जानने कि कोशिस कि कि यहाँ पशुओ को क्या खिलाया जा रहा है तो पता चला कि प्रति पशु 30/₹मिलता है इसमें इस महगाई मे तीन किलो भूसा भी नहीं हो पाता तो और क्या खिला दिया जाये और ज़ब बी. डी. ओ. हैदर गढ़ से प्रधान ने कहाँ कि साहब 30/₹मे पशुओ को कैसे पाला जाये तो महोदय का जबाब था कि दान लीजिये लोगो से जनाब ।

इस देहात मे इतने दान दाता ही होते तो इतने पशु छुट्टा क्यों होते ये हाल है गौ आश्रय स्थल ग्राम पंचायत बेहटा के स्थलीय जाँच मे मौके पर आशुतोष श्री वास्तव बी. डी. ओ. हैदरगढ़ प्रधान कुसमा देवी रामकिशोर मिश्रा धर्मेन्द्र सिँह ठा. तेजनरायण सिंह शुभम मिश्रा पंचायत सचिव चंद्र भानु पाण्डेय प्रधान प्र. रामकिशोर मिश्रा धर्मेन्द्र सिंह सुरेश पाण्डेय शिव दर्शन रामसरण सीठूमऊ प्रधान अवधेश तिवारी बेसिक शिक्षा विशेष सचिव डॉ. एस. के. द्विवेदी हैदरगढ़ सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments