हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की जोधपुर बैठक में गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करवाने की हुंकार भरेंगे साधु संत – डॉक्टर गीता रानी

प्रवीण सिंह चंदेल/जोधपुर : अखिल भारत हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक 17 – 18 मार्च को जोधपुर में होगी । बैठक की अध्यक्षता हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी करेंगे । बैठक में गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करवाने , हिन्दू राष्ट्र बनाने , जन प्रतिनिधि की पेंशन के सुधार कर एक से अधिक पेंशन पर प्रतिबंध सहित अनेक विषयों पर प्रस्ताव पारित किए जायेंगे ।

हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां आरंभ हो गई हैं । राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल को आयोजन की व्यवस्था का उत्तरदायित्व दिया है , जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है । राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक में बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के स्वागत अभिनंदन का उत्तरदायित्व संभाला है ।

हिन्दू महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी ने बताया कि प्रदेश अधिवेशन में देश भर के साधु संतों और धर्माचार्यों को आमंत्रितकिया जा रह है । साधू संत अधिवेशन में गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करवाने की हुंकार भरते हुए आंदोलन को नई गति प्रदान करेंगे । अधिवेशन में प्रदेश पदाधिकारियों के नाम घोषित किए जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *