08 से 14 मई तक पोर्टल पर शिक्षण संस्थानों का सीट वेरिफिकेशन/फीस सत्यापन करें : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी

रायबरेली, 08 मई 2024 : जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने पत्र के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी से कहा है कि शासन द्वारा निर्देश प्राप्त है कि अन्य पिछड़े वर्ग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु आवेदित छात्रो, जिन्हे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति का भुगतान विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी/जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान की सीट वेरिफिकेशन/फीस सत्यापन हेतु कार्यवाही पोर्टल पर लम्बित रहने के कारण नहीं किया गया है। उक्त कार्यवाही पूर्ण कर उन छात्रो को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु उपलब्ध बजट की सीमा के अन्तर्गत रहते हुए नियमानुसार छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने कहा है कि विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेन्सी/जिला समाज कल्याण अधिकारी के स्तर से शिक्षण संस्थान का सीट वेरिफिकेशन/फीस सत्यापन कराने हेतु राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (राज्य इकाई), योजना भवन लखनऊ द्वारा सन्दर्भगत प्रकरण में कार्यवाही किये जाने हेतु पोर्टल 08 मई से 14 मई 2024 तक खोला गया है। उन्होंने कहा है कि पोर्टल पर शिक्षण संस्थानो का सीट वेरिफिकेशन/फीस सत्यापन समयान्तर्गत कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *