नौनिहालों से पांच किलो वजन के सीमेंट के ईंटों को उठवा रहा प्रभारी प्रधानाध्यापक  

  • वीडियो बनाने पर पत्रकार से कर डाली अभद्रता थाना में दी तहरीर विभागीय कार्यवाही की मांग
  • सलोन जगतपुर मार्ग के किनारे निकाले गए सीमेंट के ईंटों को चोरी से बच्चों से रखवा रहा था अंदर

रिपोर्ट:- निशांत सिंह 

सलोन/ रायबरेली। एक दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक की काली करतूत कैमरे कैद होते ही वह गुस्से से तिलमिला गया और उसने करतूतों पर पर्दा डालने के लिए पत्रकार से भी अभद्रता कर डाली। प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा छात्रों से सीमेंट के पांच किलो वजन के ईंटों को उठवाने में जरा भी आह नहीं आई इस विषय पर भी सोचिए! यदि नन्हे नौनिहालों पर पांच किलो के ईंटे गिर जाएं तो उन नौनिहालों का क्या होगा.? कॉपी किताबों की जगह हाथों में चोरी का ईटा लेकर मजदूरी करते देखे जा रहे हैं वो भी इन ईंटों को पीडब्ल्यूडी विभाग से चोरी कर के स्कूल के अंदर रखवाया था रहा था हद तो तब पार हुई जब स्थानीय पत्रकार के वीडियो बनाने पर भड़कते हुए प्रधान अध्यापक ने मोबाइल छीन कर धमकाते हुए जबरन वीडियो किया डिलीट।

इसी दौरान शोर-शराबा सुन कर विद्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव करके पत्रकार को सुरक्षित किया गया बताते चलें की सलोन जगतपुर मार्ग के चौड़ीकरण के लिए पीडब्ल्यूडी नें पुरानी इंटरलॉकिंग को निकलवा कर सड़क के किनारे रखवा दिया था। इसी जगह एक प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है जिसके प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक शुक्ला पठन-पाठन के समय विद्यालय के छात्रों को डांट डपट के सड़क पर लगे ईटों को विद्यालय परिसर में ले जाने को कहा। और मौके पर खड़े होकर छात्रों से ईट उठवा कर विद्यालय परिसर के अंदर रखवानें लगे। इसी दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय पत्रकार ने रुक कर घटना की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाते देख प्रधानाध्यापक विवेक शुक्ला ने युवक से अभद्रता करनें लगे और हाथ पकड़कर विद्यालय परिसर में ले जाकर धमकाते हुए जबरन मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दी।

शोर-शराबा सुन स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। हलांकी पीड़ित पत्रकार ने दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ तहरीर डाल कर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है वहीं पत्रकार संगठन भी भ्रष्ट प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही को लेकर धरने पर बैठने को ठान लिया है। यदि स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो प्राथमिक विद्यालय के दबंग प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक का पुराना नाता है यह कोई नया मामला नहीं है इससे पूर्व भी एक शिक्षामित्र को भी जमकर पीटा था मामला सुर्खियों में आने पर दोनों पक्षों में सुलह समझौता तो हुआ किंतु विवादित कार्यशैली सुधरने का नाम नहीं ले रही है ग्रामीणों ने यह भी बताया की प्रभारी प्रधानाध्यापक विवेक की ससुराल प्राथमिक विद्यालय मटका के सामने ही है जिससे तानाशाही रवैए से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *