आदर्श तालाबों में पानी की जगह उड़ रही धूल बेजुवान जानवर पानी के लिए तरस रहे है
रिपोर्ट:- निशांत सिंह
नसीराबाद रायबरेली: विकास खण्ड छतोह क्षेत्र के कईं ग्राम पंचायतों में जैसे की सरांय, बनी, हाजीपुर, तेलियानी, बारखुदाश पुर, काटं आदि ग्राम पंचायतों में स्थित आदर्श तालाबों में पानी की जगह धूल उडानें से बेजूबान जानवर एवं पक्षियों को पानी के लिए जगह-जगह भटकना पड़ता है ।
जहाँ पशु पक्षी पानी के लिए तरसते रहते हैं जबकि शासन द्वारा तालाबों में पानी भराने का आदेश भी हुआ था पर लोगों की माने तो ब्लाक कर्मियों व ग्राम प्रधानों ने धन का बंदरबांट का लिया है क्षेत्र के कई लोगों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि तालाबों में जल भरवाने के लिए ब्लाक कर्मियों से बात की गई तो बताया गया कि शासन द्वारा धन की व्यवस्था नहीं है आने पर की जाएगी| जबकि आदर्श तालाब की खुदाई के लिए शासन द्वारा करोडो रुपये खर्च किए गए पर जिस उदेश्य से बनाए गए उसकी पूर्ति करते नहीं दिखाई दे रहे हैं जबकि तालाबों में जल भराव रहने से पानी का श्रोत नजदीक बना रहता है।