जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता (कौशल थॉन) का हुआ आयोजन

रायबरेली 16 दिसम्बर, 2022 : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में शासन के निर्देश पर जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता (कौशल थॉन) का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि संजय सिंह सभासद रहें। कौशलाथॉन प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया।

प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत माला पहनाकर किया। ज्यूरी सदस्य विवेक कुमार फिरोज गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज के विभागाध्यक्ष  यांत्रिक विभाग को प्रधानाचार्य सलोन उदय नारायण द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी हुनरमंद युवा जिसके अंदर प्रतिभा है, उसे मौका देकर उसकी प्रतिभा की पहचान करके उसका सम्मान दिलाने का काम प्रदेश शासन द्वारा किया जायेगा। प्रतियोगिता कुल 15 सेक्टरो में आयोजित की गयी है, जिसमें कुल 95 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिनकी 13 सेक्टर में प्रतियोगिता परीक्षा करायी जा रही है।

विजेताओं को ज्यूरी के अंतिम निर्णय उपरांत पुरस्कार स्वरूप नगद धनराशि, मेडल व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे तथा प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 20 दिसम्बर 2022 को मंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जायेगा। प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सभी विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी।

इस अवसर पर पवन मिश्र प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई ऊंचाहार, वरिष्ठ कार्यदेशक सुरेश दिक्षित, भगवती प्रसाद, विनय कुमार, हरिश्चन्द्र, आनंद सिंह, नरेन्द्र सिंह, आर0टी0यादव, मो0 सलीम, विनोद कुमार इत्यादि सहित सभी संस्थानों के अनुदेशकगण व प्रतिभागी प्रशिक्षार्थी गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *