कबिरादान में अमर शिल्पकार द्वारा किया जा रहा भव्य हनुमान मन्दिर का निर्माण

  • ग्रामीण इस नेक कार्य के लिए कर रहे अमर शिल्पकार की सराहना

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती अंतर्गत कबीरादान बाबा के मन्दिर में गांव के ही अमर शिल्पकार द्वारा बजरंगबली के भव्य मन्दिर का निर्माण किया जा रहा है जिसको लेकर लोगों द्वारा उनकी खूब सराहना की जा रही है। ज्ञात हो कि बृहस्पतिवार को कबीरादान मन्दिर में बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।

मूर्ति स्थापना कार्यक्रम एवं भण्डारे में पहुंचे अमर शिल्पकार के मन में बजरंगबली का भव्य मन्दिर बनाने की इच्छा जागी और उन्होंने सभी के समक्ष अपने खर्चे से बजरंगबली का भव्य मन्दिर बनाने की इच्छा प्रकट की। रात में ही अमर शिल्पकार ने भवानीगढ़ चौराहा स्थित अपनी दुकान से पत्थर की तरासी गई शिला पटों एवं पत्थर के खम्भों को लाकर मन्दिर का निर्माण शुरू कर दिया। किए जा रहे मन्दिर के निर्माण को लेकर ग्रामीण अमर शिल्पकार की खूब सराहना कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी कि बजरंगबली का इतना सुन्दर भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। अमर शिल्पकार के मन में एका-एक अपने खर्चे से बजरंगबली का भव्य मन्दिर बनाने की इच्छा जागी निश्चित रूप से यह उनकी ईश्वर के प्रति श्रद्धा भक्ति का परिणाम है,इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। अमर शिल्पकार ने बताया कि 2 दिनों के अन्दर मन्दिर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *