बीएमजीएफ व यूपीटीएसयू टीम ने किया कंगारू मदर केयर यूनिट का भ्रमण

  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में उत्तर प्रदेश की सराहनीय प्रगति : मार्क सुजमैन

लखनऊ। पिछले 18 वर्षों से रायबरेली जिले के शिवगढ़ राजमहल में संचालित कम्युनिटी एंपावरमेंट लैब (सक्षम – शिवगढ़) की वैज्ञानिक सलाह एवं तकनीकी सहयोग व उत्तर प्रदेश सरकार एवं एनएचएम के समन्वित सहयोग से राजधानी लखनऊ के वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में संचालित कंगारू मदर केयर यूनिट का बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सीईओ मार्क सुजमैन व उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) की टीम ने भ्रमण कर केएमसी के विषय में विस्तृत जानकारी ली।

इस दौरान मार्क सुजमैन ने कहा कि पिछले कुछ सालों में मातृ और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की सराहनीय प्रगति रही है। केएमसी के बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं, केएमसी से नवजात शिशु मृत्युदर में तेजी से कमी आई है। इसके साथ ही केएमसी से नवजात शिशुओं का तीव्र गति से शारीरिक एवं मानसिक विकास हो रहा है। गौरतलब हो कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सीईओ मार्क सुजमैन व उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट की टीम ने लखनऊ के वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय का भ्रमण किया।

इस दौरान टीम ने कंगारू मदर केयर यूनिट, इम्यूनाइजेशन सेन्टर, कोविड वैक्सीनेशन सेंटर व प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर का भ्रमण कर जानकारी ली एवं मरीजों से बात की। टीम ने मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं को देखा, टीम ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की प्रगति की दशा में की गई पहल की सराहना की। मार्क सुजमैन ने कोविड टीकाकरण एवं महामारी के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन उत्तर प्रदेश सरकार और अन्य पार्टनर के साथ मिलकर हर नागरिक तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने की दशा में निरंतर प्रयासरत है। अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ.सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन व उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट की टीम ने मातृ – शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रश्मि मिश्रा, डॉ.सरिता सक्सेना,डा. सलमान खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *