राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा किया गया कंबल वितरण

  • नर सेवा ही नारायण सेवा :  अमरजीत

Raebareli: ठंड के मौसम में श्रम दाताओं और उनके समकक्ष जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच कंबल वितरण करने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा किया गया।शहर के बस्तेपुर क्षेत्र में ऐसा तपका जो मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है उनके बीच संघ के जिला प्रचारक अमरजीत वा पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने कंबल वितरण किया।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अमरजीत ने कहा कि संघ का स्वयंसेवक समाज की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है क्योंकि ग्रंथों ने नर सेवा को नारायण सेवा से जोड़ा इसलिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम हर परिस्थिति और स्थिति में ऐसे लोगों की मदद करते रहे जो असक्षम है उन्होंने बताया कि कंबल वितरण का कार्य करना हमारा सामाजिक दायित्व है क्योंकि ठंड में किसी को वस्त्र देना भी सेवा का सर्वोपरि उदाहरण है।

पूर्व प्रत्याशी सोनिया रस्तोगी ने मौजूद महिलाओं में कंबल वितरण किया उन्होंने संघ के जिला प्रचारक अमरजीत का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि संघ की प्रेरणा सेवा करने की रही राष्ट्र और समाज को सकारात्मक दिशा में ले जाने के लिए हम सभी का यह दायित्व है कि हम समाज में सभी को सम्मान दें और हर स्तर पर सहयोग दें।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिस तरह से हम भगवान की पूजा अर्चना और आराधना करते हैं वैसे ही सेवा भी पूजा का एक रूप है जिसको ईश्वर स्वीकार करते हैं फिर चाहे उसे वो मौसम की मार झेल रहे लोगों को वस्त्र प्रदान करके हो या फिर बीमार मरीजों को दवा देकर हो।

कार्यक्रम में इं. विजय रस्तोगी, सत्य प्रकाश पाण्डेय , नितिन श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय सिंह सोनू , रामदेव मौर्य परमजीत गांधी , मनोज भदौरिया , मनोज मौर्य , सत्य प्रकाश पाण्डेय, मनोज भदोरिया राहुल खन्ना , दिगेंद्र सिंह , अंकित अग्रहरी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *