वृद्धाश्रम में सेवादार टीम ने बाँटा अंगवस्त्र और फ़ल

रायबरेली ! जहाँ एक ओर अखण्ड भारत या यूँ कहें सम्पूर्ण विश्व नया वर्ष के जश्न में डूबा है, वहीं रायबरेली की सेवादार टीम आए दिन वृद्धाश्रम में कुछ न कुछ दान किया करती है। सेवादार टीम ने निःस्वार्थ भाव से नव वर्ष 2023 के उपलक्ष्य में मातृशक्ति व पुरुषों (बृद्धजन) को इनर पैजामा मोजा मास्क मिठाई फल आदि वितरित किया। डॉ0 अशोक कुमार गौतम शिवाजी नगर ITI, सौरभ अवस्थी सत्यनगर ने बताया कि मानव सेवा उससे से भी ज्यादा वृद्धजनों की सेवा करने में जो सुखद आत्मिक अनुभूति होती है, वह सुख कहीं अन्यत्र नहीं मिल सकता है।

हमारी युवा पीढ़ी और उनकी संस्कृति शनैः शनैः पाश्चात्य सभ्यता का अनुकरण करती जा रही है, जिसके कारण लोग अपने क्षणिक भौतिक सुखों की पूर्ति के लिए माता-पिता को वृद्धावस्था में बेसहारा छोड़ देते हैं। सरकार द्वारा संचालित वृद्धाश्रम ही उनका अंतिम सहारा होता है। इसलिए हम लोग यहाँ नियमित आकर यथासम्भव नानादि सामग्री, वस्त्रादि देते रहते हैं, जिससे उनका जीवनयापन सुनियोजित तरीके से होता रहे। बुजुर्गों की सेवा करना नए वर्ष में रंगारंग कार्यक्रमों का क्षणिक आनन्द से कहीं अधिक फलदायी है। सौरभ अवस्थी ने बताया कि अपने माता-पिता और बुजुर्गों के आशीर्वाद से ये सब सेवाभाव सम्भव हो पाता है। हमारी टीम नियमित सेवा करती रहेगी।

डॉ अशोक कुमार ने आगे कहा कि आश्रम के संरक्षक  रामबली सिंह दादा का आशीर्वाद और सहयोग हमेशा मिलता है और उम्मीद करता हूँ कि भविष्य में भी हमारी टीम को सेवाभाव का अवसर प्रदान करते रहेंगे। प्रबंधक धनंजय सिंह, हिमान्शु, नीलम श्रीवास्तव,रेनू मेहरा, प्रमोद कुमार आदि बृद्धजनों का ख्याल बिल्कुल घर की तरह रखते हैं। इस अवसर पर शिवांश शुक्ल, सत्यम सोनी, राजेश राजपूत, भूनी तिवारी, प्रकाश दुबे आदि ने सामग्री वितरण में तन-मन-धन से सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *