बैंती रजबहा में कुम्भी टेल तक पानी न पहुंचने नही थम रहा किसानों का गुस्सा

  • बैंती से कुम्भी टेल तक पोकलैंड से बैंती रजबहा की सफाई कराने की मांग पर अंडे़ किसान

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती रजबहा में पूरे पान कुंवर खेड़ा से नेमुलापुर मजरे कुम्भी टेल तक पानी ना पहुंचने से आक्रोशित किसानों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। बैंती से नेमुलापुर टेल तक रजबहा की पोकलैंड से सफाई कराए जाने की मांग को लेकर जहां सोमवार को कुम्भी ग्राम पंचायत के दर्जनों किसानों ने राजधानी लखनऊ जाकर शारदा सहायक खण्ड 28 के चीफ इंजीनियर से मुलाकात कर बैंती से नेमुलापुर टेल तक पोकलैंड से रजबहा की सफाई कराने की मांग की थी।

जिस पर चीफ इंजीनियर ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा था कि सरकार का लक्ष्य है कि हेड़ से टेल तक पानी पहुंचाया जाए। अंतिम छोर पर स्थित किसानों के खेतों तक आसानी से पानी पहुंच सके जिसको लेकर जैसा किसान चाहते हैं वैसा किया जाएगा।

किंतु लखनऊ से वापस आने के बाद किसानों को जानकारी हुई कि बैंती रजबहा के जेई पोकलैंड से रजबहा की सफाई कराने के बजाए जेसीबी मशीन से कराना चाहते हैं। जिसको लेकर एक फिर किसान आक्रोशित हो उठे। मंगलवार को दर्जनों किसानों ने हैदरगढ़ स्थित अधिशासी अभियंता के कार्यालय पहुंचकर सिंचाई विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बैंती से टेल तक बैंती रजबहा कि सफाई न कराई गई तो आंदोलन किया जाएगा।

अधिशासी अभियंता ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि रजबहा की पोकलैण्ड से सफाई कराये जाने को लेकर उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। अगर किसानों की मांग है कि पोकलैण्ड से रजबहा की सफाई कराई जाए तो पोकलैण्ड से ही सफाई करायी जायेगी। जिसके बाद अधिशासी अभियंता के आश्वासन पर किसान शान्त हुए। इस मौके पर कृषक बच्चू पाण्डेय,बरखंडेश्वर, नंद कुमार मिश्रा,राम लखन पांडेय,राम कुमार मिश्रा,रामविलास शर्मा,दुल्लन पाठक,कल्लू हरिओम मिश्रा,संदीप पाठक,रंजन पांडेय,बबलू,अर्जुन सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *