निरीक्षक से प्रभारी निरीक्षक बनाए गए अरुणेश कुमार गुप्ता
- ट्रिपल स्टार ने बढ़ाई शिवगढ़ एसएचओ की वर्दी की चमक
- दिनभर जारी रहा बधाइयों का सिलसिला
शिवगढ़,रायबरेली। हमेशा अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर अपना फर्ज निभाने वाले शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता का प्रमोशन होने पर रविवार को दिन भर बधाइयों का सिलसिला जारी रहा। जिनके प्रमोशन पर रविवार को क्षेत्र के दर्जनों ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने थाने पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता को बुके भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर ढेरों शुभकामनाएं दी।
गौरतलब हो कि शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता की खाकी के प्रति कर्तव्य निष्ठता, निष्पक्षता, कुशल कार्यशैली, अच्छी नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें थानाध्यक्ष से प्रोन्नत कर प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) बनाया गया है। शनिवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता की वर्दी पर तीसरा स्टार लगाकर उन्हें इंस्पेक्टर पद का कर्तव्य बोध कराते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कंधे पर लगे ट्रिपल स्टार ने अरुणेश कुमार गुप्ता की वर्दी की चमक बढ़ा दी है, 18 नवम्बर 2022 से शिवगढ़ थाने में तैनात अरुणेश कुमार गुप्ता का निरीक्षक पद से प्रमोशन करके उन्हे प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। 7 माह के कार्यकाल में अरुणेश कुमार गुप्ता ने फरवरी माह में चंदी का पुरवा मजरे गुमावा में हुए ब्लाइंड मर्डर में कातिलों को सलाखों के पीछे भेजने के साथ ही गैंगरेप के 2 आरोपियों को नेमुलापुर गांव के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया।
इसके साथ ही नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में पहली बार हुए निकाय चुनाव को अपनी सूझबूझ से सकुशल सम्पन्न कराने का कार्य किया। गांव और कस्बों में नियमित गस्त एवं बैरियरों पर नियमित चेकिंग कराकर अपराधियों में भय और आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने का सराहनीय कार्य किया।
इससे पूर्व अरुणेश कुमार गुप्ता ने हरदोई जनपद में एसओजी प्रभारी रहने के साथ ही कई थानों में थानाध्यक्ष और रायबरेली में पुलिस अधीक्षक के पीआरओ, यातायात प्रभारी जैसे पदों पर रहकर खाकी का मान बढ़ाने का काम किया। प्रभारी निरीक्षक अरुणेश कुमार गुप्ता का कहना है कि आम जनता को सुरक्षित माहौल एवं पुलिस के प्रति जनता में विश्वास पैदा करना ही उनका लक्ष्य है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी