लखनऊ में मजदूरी करने गए कृषक की करंट लगने से मौत

  • ललित की मौत से पत्नी और बच्चों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

शिवगढ़ (रायबरेली) थाना क्षेत्र के रघुनाथ खेड़ा मजरे असहन जगतपुर निवासी कृषक ललित उम्र 38 वर्ष के लखनऊ में कालिंदी पार्क के पास करंट लगने से उसकी हृदय विदारक मौत हो गई। ललित शनिवार की रात काम करने के बाद खाना खाकर अपने साथियों के साथ टीन सेड की बनी झोपड़ी में सो रहा था।

रात करीब 10 बजे टीन सेड सेड एक तरफ झुक गया था जिसको ललित सही कर रहा था तभी अचानक टीन सेड में करंट उतर आने से ललित गम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे आनन-फानन में वहां पर मौजूद ललित के साथियों ने उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने ललित को मृत घोषित कर दिया।

गांव के ललित, सुरेंद्र, रामस्वरूप, रामअवतार सहित 1 दर्जन से अधिक मजदूर कालिन्दी पार्क के पास बन रहे बेसमेंट में मजदूरी कर रहे थे। गांव में काम न होने के कारण 5 दिन पूर्व ललित भी परिवार की जीविका चलाने के लिए लखनऊ मजदूरी करने गया था। ललित को क्या पता था लखनऊ में मौत उसका इंतजार कर रहे हैं। ललित की माली हालत ठीक नहीं थी जमीन नाममात्र की होने के कारण वह दूसरों की मेहनत मजदूरी करके परिवार की जीविका चलाता था।

जिसकी मौत से पत्नी सरिता, बेटी प्रिया, प्रियांशी, बेटा अंशू, शुभांशू सहित 5 लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक के बड़े भाई सुरेंद्र ने बताया कि शव ट्रामा सेंटर में है पोस्टमार्टम होने के बाद शव मिलेगा। जिस बेसमेंट में काम चल रहा था उस बेसमेंट के मकान मालिक और ठेकेदार में से कोई भी अभी तक मिलने नहीं आया है। शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश गुप्ता ने बताया कि मामला लखनऊ जनपद का है इसलिए वहीं की पुलिस विधिक कार्यवाही एवं पंचनामा भरकर पीएम कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *