एंटी रोमियो टीम ने मिशन शक्ति के तहत महिलाओं,किशोरियों, युवतियों को किया जागरूक

शिवगढ़,रायबरेली। मिशन शक्ति अभियान के तहत शिवगढ़ क्षेत्र के रानीखेड़ा गांव में एंटी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं,किशोरियों और युवतियों को जागरूक किया गया उन्हे आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। गौरतलब हो कि महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी, आत्मनिर्भर एवं निर्भीक बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियान के तहत मंगलवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के रानी खेड़ा गांव में एंटी रोमियो टीम के द्वारिका प्रसाद मिश्रा, रिंकी इन्दौलिया, महिला कॉन्स्टेबल नीतू माथुर ने एक गोष्ठी के माध्यम से रानी खेड़ा गांव की युवतियों, महिलाओं और किशोरियों को जागरूक करते हुए कहा कि महिलाओं, किशोरियों और युवतियों को अब किसी से डरने घबराने की जरूरत नहीं है।

छात्राएं निर्भीक होकर विद्यालय जाएं रास्ते अथवा हाट बाजार में कोई मनचला गलत निगाह से देखता है, छींटाकशी करता है, छेड़छाड़ करता है अथवा किसी प्रकार की धमकी देता है तो थाने में बने महिला हेल्प डेस्क, एंटी रोमियो टीम अथवा विद्यालय में लगी बनी पिंक पेटिका के माध्यम से अपनी शिकायत अवश्य करें, शिकायत करने वाली किशोरी, महिला,छात्रा,युवती का नाम बिल्कुल गोपनीय रखा जाएगा।

गोष्ठी में महिला कांस्टेबल रिंकी इन्द्रौलिया, नीतू माथुर ने वुमेन पावर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, हेल्पलाइन नम्बर 108, 101, 102, 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 की विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस मौके पर भारी संख्या में किशोरिया, महिलाएं और युवतियां मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *