आचार्य द्विवेदी ने गलतियां सुधार कर हिंदी को संवारा: राजवंशी

उद्घाटन समारोह

  • आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेला का उद्घाटन
  • पुस्तक मेला में लखनऊ अयोध्या कानपुर आगरा और प्रयागराज से प्रकाशन समूह के लगे हैं स्टाल
  • प्रदर्शनी में जनपद और प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित किया गया है

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स रायबरेली) के निदेशक प्रो डॉ अरविंद राजवंशी एवं निफ्ट रायबरेली के निदेशक डॉक्टर भारत साह ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति प्रदर्शनी एवं पुस्तक मेले का उद्घाटन किया।

समारोह में एम्स के निदेशक प्रो राजवंशी ने कहा कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के काम की सबसे बड़ी खासियत है हिंदी की त्रुटियों को सुधार का समाज के सामने प्रस्तुत करना। गलतियों को पकड़ना आसान है लेकिन दूर करना बहुत कठिन। आचार्य द्विवेदी ने यही मुश्किल काम आसानी से अंजाम दिया इसीलिए हिंदी साहित्य में उनके कालखंड को द्विवेदी युग के रूप में जाना जाता है। हाई स्कूल में कोर्स में आचार्य जी की कविताएं और लेख पढ़े थे। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि उनकी कर्मस्थली में काम करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने समिति के अनुरोध पर आश्वस्त किया कि एम्स में पुस्तकालय वाचनालय भवन का नाम आचार्य जी के नाम पर रखने की हर संभव कोशिश करेंगे।

निफ्ट के निदेशक साह ने कहा कि आचार्य द्विवेदी ने सरस्वती का संपादन करते हुए साहित्यकारों की एक पीढ़ी का निर्माण किया। इससे खड़ी बोली प्रचलन में आई। पुस्तक मेला और प्रदर्शनी से भावी पीढ़ी को इतिहास से जुड़ने का मौका मिल रहा है। हमें हिंदी बोलने में शर्माना नहीं चाहिए। मातृभाषा गर्व करने की चीज है। अंग्रेजी पढ़े लेकिन हिंदी से परहेज ना करें क्योंकि हिंदी से भारतीयता की खुशबू आती है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसडी कॉलेज के प्रबंध मंत्री अतुल भार्गव ने कहा कि भूत को भविष्य जैसे जोड़ने का सबसे सशक्त माध्यम पुस्तक मेला ही है। उन्होंने समिति को भविष्य में भी हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया। समारोह को एम्स के उपनदेशक एसके सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समीर शुक्ला ने भी संबोधित किया।

अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक अभिषेक द्विवेदी और आभार नीलेश मिश्रा ने व्यक्त किया। संयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ल, अरुण पांडे, हर्षित दिवेदी, पीयूष द्विवेदी, सर्वेश पांडे, मशीन अवस्थी, शिखर द्विवेदी, मोहित गुप्ता, आयुष राठौर ने अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।

समारोह में आचार्य पद स्मारिका के प्रधान संपादक, आनंद स्वरूप श्रीवास्तव, डॉ सुशील चंद्र मिश्रा, डॉ. अमिता खुबेले, मुक्ता भार्गव,  रजनी सक्सेना, अनिल मिश्रा दिनेश शुक्ला, शिव बाबू शुक्ला, देव कुमार मिश्रा, राजेश द्विवेदी, कृष्ण मनोहर मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे।

निफ्ट और रायन स्कूल के छात्रों ने प्रदर्शनी देखी

रायबरेली। चौथे दिन रायन इंटरनेशनल स्कूल एवं निष्ठा रायबरेली के छात्र छात्राओं ने पुस्तक मेला और प्रदर्शनी देखी। छात्रों को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के जीवन वृत्त पर मिली जानकारी काफी पसंद आई। जनपद के प्रदर्शित किए गए स्वाधीनता संग्राम के इतिहास से भी छात्र-छात्राएं काफी प्रेरित हुए। रायन इंटरनेशनल स्कूल और निफ्ट के छात्र छात्राओं ने एम्स और निफ्ट के डायरेक्टर के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *