पुस्तैनी जमीन पर हुए निर्माण में दबंग दे रहे दखल करना चाह रहे कब्जा

रिपोर्ट:- निशांत सिंह

नसीराबाद / रायबरेली। जिले में दबंगों के हौसले इतना बुलंद होते जा रहे हैं कि एक पीड़ित व्यक्ति को आपने मकान के सामने मौजूद पुश्तैनी आबादी की जमीन पर किए गए निर्माण कार्य महंगा पड़ता नजर आ रहा है।

पीड़ित ने किसी तरह पुश्तैनी जमीन पर निर्माण तो कर लिया किंतु दबंगों की चालबाजी से पीड़ित कर्म से निर्माण कार्य करने से लेकर अब तक दबंगों के आतंक से डरा व सहमा हुआ है जबकि स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी मौके की स्थिति जान किसी भी प्रकार की आपत्ति नहीं ली वहीं ग्रामीणों ने भी निर्माण कार्य को वैध करार दिया है।

बताते चलें कि पूरा मामला सलोन तहसील स्थित नसीराबाद थाना क्षेत्र के हुर्रई गांव का है जहां के निवासी करमशेर ने बताया कि हमारे मकान के सामने लगभग 50 वर्षों से आबादी की पैतृक भूमि पर कब्जा है जिसके बाद उक्त अपने घर के सामने मौजूद भूमि में निर्माण के दौरान परिवार के ही कुछ दबंग जिनसे पूर्व से ही पैतृक खेत में बंटवारे का विवाद न्यायालय में चल रहा है जिससे रंजिश रखकर आबादी की भूमि में हो रहे निर्माण कार्य में दखल दे बेवजह परेशान किया जा रहा है।

वही गांव निवासी जुम्मन पुत्र शहादत, रमजान पुत्र सरताज, मोहम्मद अब्बास पुत्र मुंशीर ने बताया कि करमशेर उस भूमि पर आज से लगभग 50 वर्षो से काबिज हैं जो व्यक्ति करमशेर के निर्माण कार्य में आपत्ति ले रहे हैं उनका इस भूमि से कोई मतलब नहीं है निर्माण स्थल से उनका घर लगभग तीन सौ मीटर दूर हैं आपत्ति लेने वालों से करमशेर का खेत में हिस्से बंटवारे का विवाद है जिसके रंजिश में शिकायत की जा रही है पीड़ित करमशेर ने शिकायती पत्र दे दबंगों के आतंक से न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *