रायबरेली : पैसे के लेनदेन में हुई महिला की हत्या

Raebareli : एक विवाहिता की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है। आरोपी दो दिन पहले ही धमकी दे कर गया था। मामला सरेनी थाना इलाके के सुरजीपुर गांव का है। यहां का रहने वाला भोला यादव राजमिस्त्री का काम करता है। कुछ दिन पहले भोला ने साथी मिस्त्री मनीष के साथ किसी मकान का ठेका लिया था। उस ठेके में मनीष को नुकसान हुआ था जिसके कारण उसने भोला को पैसा नही दिया था। भोला अपना पैसा पाने के लिए दबाव बना रहा था जिसे लेकर दोनों के बीच झड़प हुई थी।

मनीष ने तब ही कहा था कि वह उसे देख लेगा। आज दोपहर में भोला काम पर गया था और उसकी पत्नी ननकई घर में अकेले थी। उसी समय मनीष भोला के घर पहुंचा और उसी के यहां रखी कुल्हाड़ी से ननकई की गर्दन पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसी बीच गांव वाले इकट्ठा हो गए और मनीष को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब कि दो अन्य अज्ञात अभियुक्त अभी फरार है पुलिस दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए लिये प्रयास कर रही है।

सीओ ने यह बताया

क्षेत्राधिकारी लालगंज महिपाल पाठक ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य अभियुक्त मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी दो अन्य अज्ञात अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की प्रयास किए जा रहे हैं जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी

मृतिका के पति भोला का क्या है कहना

मृतिका नानी बाई के पति भोला ने बताया की आपस में एक मकान के ठेके का मामला है ठेका 50000 में लिया गया था जिसमें 25000 का घाटा भी आया और यह कहा गया था कि धीरे-धीरे पैसा मिल जाएगा जब मनीष से पैसे की बात कही गई तो उसने बुलाया और अपने साथ शराब भी पिलाई और खुद भी शराब पी शराब के नशे में गाली-गलौज और हाथापाई भी की जबरदस्ती यह भी कहा कि तुमने मुझसे कहा था कि हम तुम्हारी आंखें निकाल लेंगे इसी बात को लेकर हमारी पत्नी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई।

एडिशनल एसपी का क्या है कहना

एडिशनल एसपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया की 112 नंबर से यह सूचना मिली कि सरेनी थाने के अंतर्गत सुरजी पुर में एक महिला की हत्या कर दी गई है इस संबंध में सरेनी ऐसो ने जाकर मौके का मुआयना किया और आरोपी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *