पीएम मोदी ने तेजस्वी को क्यों दे डाली वजन कम करने की सलाह…?

बिहार विधानसभा शताब्दी के समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने मंच पर भाषण भी दिया, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि तेजस्वी ने जो स्पीच पढ़ी वो लिखी हुई थी लेकिन उसे पढ़ने में भी वो कई बार अटके, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है।

मोदी ने बेटे से पूछा पिता लालू का हाल

तो वहीं इस कार्यक्रम की समाप्ति पर पीएम मोदी को विदा करने के लिए कई नेता साथ आए तो उसमें तेजस्वी यादव भी एक थे। जैसे ही 32 वर्षीय तेजस्वी 71 साल के पीएम मोदी के समीप आए तो पीएम ने पहले उनसे उनके पिता लालू प्रसाद यादव का हाल-चाल पूछा और उसके बाद जो कहा उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी।

पीएम ने तेजस्वी को कहा ‘ थोड़ा वजन कम करो’

दरअसल पीएम ने तेजस्वी को कहा ‘ थोड़ा वजन कम करो’, जिसे सुनते ही तेजस्वी पहले तो मुस्कुराए लेकिन उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया, हालांकि इसके बाद भी वो पीएम मोदी के साथ चलते रहे।

71 वर्ष की अवस्था में बिल्कुट फिट हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी की ये बात इस वक्त सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। आपको बता दें कि पीएम मोदी फिटनेस ऑइकॉन माने जाते हैं। 71 वर्ष की अवस्था में दिन के 20-22 घंटे काम करने वाले पीएम मोदी की इस एनर्जी के पीछे उनका सधा हुआ जीवन है।

रोज सुबह योगा करते हैं पीएम मोदी

वो अपने दिन की शुरुआत योगा के साथ करते हैं और बहुत नपा-तुला भोजन करते हैं, जिसके कारण वो दिनभर ऊर्जावान बने रहते हैं। इसी वजह से वो योग पर बल भी देते हैं क्योंकि उनका मानना है कि योग इंसान को अंदर और बाहर दोनों जगह से स्वस्थ और सुंदर बनाता है।

बिहार की राजनीति का लोकप्रिय चेहरा

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता 32 वर्षीय तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार की राजनीति का लोकप्रिय चेहरा हैं। अपने पिता की अनुपस्थिति में जिस तरह से उन्होंने पार्टी को संभाला है उसकी तारीफ विपक्ष भी करता है। लालू के लाल की अगुवाई में राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव में काफी बेहतर प्रदर्शन किया था, आपको बता दें कि हार्डकोर राजनीति में आने से पहले तेजस्वी यादव क्रिकेटर हुआ करते थे। वो आईपीएल के Delhi Daredevil टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं, हालांकि उन्होंने एक भी मैच खेला नहीं था।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *