क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू में बीएड सत्र 2022 – 24 के प्रशिक्षुओं का स्वागत

रिपोर्ट – टी. पी यादव 

महराजगंज रायबरेली।क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू में बीएड सत्र 2022 – 24 के प्रशिक्षुओं का स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षा संकाय के प्रोफेसर डॉ.श्रवण कुमार ने मंच को गौरवान्वित किया।

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि, संस्थापक प्रबंधक डॉ.शशिकांत शर्मा, संयुक्त प्रबंधिका डॉ. रश्मि शर्मा ,विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजीव सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.के. पांडेय ,विभाग अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया ।छात्राओं अंशिका ,अनामिका ,आरती ने सरस्वती वंदना का गान किया । अतिथियों का सम्मान बैज एवं पुष्पगुच्छ के द्वारा किया गया ।

प्राचार्य डॉ.एस.के.पांडेय ने स्वागत भाषण के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय की नींव समाज के सभी वर्गों के लोगों को दृष्टिगत रखते हुए अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से रखी गई है। वर्तमान में शिक्षण संस्थान समस्त अत्याधुनिक भौतिक संसाधनों से युक्त है।महाविद्यालय बालक बालिकाओं के चतुर्मुखी विकास पर कार्य कर रहा है ।

छात्र अध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को शैक्षिक संदेश दिया। बीएड सत्र 2020 के शिवम मिश्र ने 91.33 प्रतिशत, शिवानी वशिष्ठ ने 91.16 प्रतिशत तथा शीतांशु कौशल एवं अनुज कुमार ने 90.58 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में डीएलएड के प्रशिक्षु जितिन ने 91प्रतिशत,शिवानी सिंह ने 89.75 प्रतिशत , आयुषी पटेल एवं सबीहा बानो ने 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।जिनको मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।

विभिन्न विभागों में नियुक्ति पाने वाले प्रशांत सिंह, अश्वनी, अभिषेक मिश्र को स्मृति चिन्ह देकर उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. श्रवण कुमार ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र व अध्यापक को अपनी भूमिका का सदैव कर्म निष्ठा से निर्वहन करने के लिए अपने अवांछित व्यवहार का परित्याग करना चाहिए। यह संस्थान अपने आसपास के क्षेत्रों में न्यू स्टैंडर्ड स्थापित करेगा यही हमारी शुभकामनाएं हैं।संस्थापक प्रबंधक डॉ शशिकांत शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में ईश्वर का विशेष गुण होता है, जिसका आप सभी सकारात्मक दिशा में प्रयोग करें ,स्वयं के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में यह प्रशिक्षण संस्थान आपके साथ है ।

कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षु सपना शुक्ला एवं शुभम मिश्र ने किया। कार्यक्रम के अंत में जे.सी. श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों व कार्यक्रम में शामिल लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ,खुशबू सिंह, श्रेया श्रीवास्तव ,आशीष वर्मा ,सौरभ कुमार ,प्रवीण कुमार ,प्रमोद कुमार ,उदय सिंह ,गौरव मिश्रा आदि प्राध्यापक सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, अध्यापक तथा अध्यापिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *