ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में प्रयोग करने से मिलेगी सफलता- डॉ.शशिकांत शर्मा      

रिपोर्ट – टी. पी यादव 

महराजगंज रायबरेली  : क्षेत्र के न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सलेथू में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्य अतिथि प्रबंध निदेशक डॉ शशि कांत शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राजीव सिंह का स्वागत प्राचार्य डॉ. एस.के. पांडेय ने पुष्पगुच्छ देकर किया । मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया ।

छात्राओं ने विभिन्न शैक्षिक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम के द्वारा लोगों को आकर्षित किया ,मुख्य अतिथि ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप सभी में अपार नैसर्गिक ऊर्जा विद्यमान है जिसका प्रयोग सकारात्मक दिशा में करें तो सफलता कदम चूमने में विवश होगी ।

दौड़ ,भाला फेंक ,गोला फेक, लंबी कूद ,कैरम ,शतरंज ,कबड्डी ,खो-खो ,वॉलीबॉल ,बैडमिंटन ,क्रिकेट के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया , खेल समापन की घोषणा खेल ध्वज अवतरण के साथ राष्ट्रगान से की गई ।

इस अवसर पर डी.एल.एड. प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ,देवेंद्र बाजपेई ,गौरव मिश्र ,डॉ रश्मि श्रीवास्तव,डॉ.अरुण चौधरी ,आर. एन. सिंह ,प्रवीण शर्मा ,आशीष वर्मा ,उदय सिंह ,सौरभ कुमार, प्रेम शंकर , जे.सी.श्रीवास्तव ,श्रेया श्रीवास्तव ,अनीता मौर्या ,कोमल वर्मा, डॉ इंदु चौधरी, रेखा मिश्रा ,अनीता चौरसिया ,आशीष जयसवाल, अविरल गुप्ता ,खुशबू सिंह ,सौरभ धीमान सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन बीएससी के छात्र अर्पिता त्रिवेदी एवं रोहित ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *