RSS कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को यूपी पुलिस ने धर दबोचा

देश भर में मंदिर और मस्जिद पर हो रही राजनीति के बीच लखनऊ, उन्नाव और कर्नाटक में RSS दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया। जिसके बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई। अब खबर है कि आरएसएस के छह कार्यालयों (जिसमें 2 कार्यालय यूपी के हैं) को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी राज मोहम्मद को तमिलनाडु के पुदुकुडी से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

क्या है पूरा मामला

 

लखनऊ और उन्नाव के आरएसएस कार्यालय को उड़ाने की धमकी मिली। जिसके बाद लखनऊ के मड़ियांव थाने में संबंधित धमकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। आरएसएस से जुड़े नेता नीलकंठ तिवारी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। धमकी में कर्नाटक के चार कार्यालयों का भी जिक्र किया गया। विदेशी नंबर में व्हाट्सएप किया गया था। हिंदी, अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में धमकी दी गई थी।

 

क्या लिखा था मैसेज में ?

सरस्वती विद्या मंदिर, सेक्टर क्यू , सेक्टर ए, सेक्टर के, अलीगंज, लखनऊ, वी49आर+जे8जी, नवाबगंज, उत्तर प्रदेश 271304: में आपके 6  पार्टी कार्यलयों पर बमबारी की जाएगी। 8 बजे, हो सके तो विस्फोट को रोक लो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *