हो रही बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

  • गेहूं, सरसों,मटर, चना, मसूर,आम की फसल चौपट होने की कगार पर

शिवगढ़,रायबरेली। हो रही बेमौसम बारिश किसानों के लिए अभिशाप साबित हो रही है। बेरहम बारिश के कहर से किसानों की गेहूं, सरसों, मटर,चना, आलू,धनिया, मशहूर,आम की फसल चौपट हो रही है। जिसको लेकर किसान चिंतित है। गौरतलब हो कि खेतों में सरसों, मटर, आलू, धनिया, मसूर,चना की फसल पककर तैयार हो गई है, किसान मेंथा की रोपाई की तैयारी में हैं। यदि फसल काटने में देरी हुई तो मेंथा की रोपाई में विलंब हो जाएगा।कृफकों की माने तो इस बार गेहूं की फसल अच्छी है। आम के अधिकांश पेड़ों में भारी मात्रा में बौर आए हैं जिन्हे देखकर लोग खुश थे कि इस बार फलों का राजा आम अचार का जयका बढ़ाने के साथ ही फलों की मिठास बढ़ाएगा।

लोगों को उम्मीद थी कि इस बार बाजार में दशहरी आम के साथ ही देशी आम सस्ते दामों में मिलेगा। किन्तु शुक्रवार को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। शनिवार को कई जगह ओले पड़ने के साथ ही हवा के झोंकों के साथ दिनभर रुक-रुककर बारिश और बूंदाबांदी होती रही। वहीं बीती रविवार की रात हुई तेज बारिश और सोमवार की सुबह से हो रही बूंदाबांदी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

बारिश के कहर एवं तेज हवा के झोंकों से अधिकतर खेतों में गेहूं की फसल गिर गई हैं आम के बौरों में लासा लगने लगा है। मौसम विभाग द्वारा अगले 2 दिनों में हवा के साथ तेज बारिश होने की जताई गई सम्भावना से किसान परेशान है कि यदि और बारिश हुई तो आलू की फसल खेत में ही सड़ जाएगी। इसके साथ ही सरसों, गेहूं, मटर, धनिया, मसूर,चना की फसल चौपट हो जायेगी। बारिश से धनिया लाल पड़ने के साथ ही उसकी सुगंध कम हो जाएगी जिससे किसानों को उसका बाजार में सही मूल्य नहीं मिल पाएगा। किसानों के साथ ही आम जनमानस को चिंतित है कि आम के बौरों में लासा लग गया तो आम की फसल चौपट हो जाएगी। देशी आम का स्वाद चखने को नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *