संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई

रिपोर्ट – मुन्ना सिंह

बाराबंकी : हैदरगढ़ क्षेत्र के नरौली गांव में शुरू हो रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम के अंतर्गत आज रविवार 3 अप्रैल को बड़े ही धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोग सम्मिलित रहे यह कलश यात्रा नरौली से प्रारंभ होकर बाबा टीकाराम धाम स्थित गोमती तट पर यात्रा में शामिल महिलाओं ने विधि विधान से पूजन कर आदि गंगा गोमती के जल को अपने कलशों में भरकर नरौली स्थित कार्यक्रम स्थल पर लाकर स्थापित किया।

डीजे की मधुर भक्ति धुनों के बीच युवा ही नहीं बुजुर्ग भी अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके। यात्रा में शामिल घोड़े यात्रा को शोभायमान करते हुए अपना करतब दिखा रहे थे कार्यक्रम के आयोजक केदारनाथ मिश्र ने बताया कि मथुरा वृंदावन से पधारे आचार्य मुरली मनोहर जोशी के मुखारविंद से प्रारंभ होने वाली यह कथा 3 अप्रैल से प्रारंभ होकर 11 अप्रैल तक चलेगी तथा 11 अप्रैल को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

कलश यात्रा में प्रमुख रूप से समाजसेवी दिनेश मिश्रा रघुवर मिश्रा नंद कुमार मिश्रा राजेश पांडे ब्रजेश मिश्रा पवन मिश्रा मिंटू भाई सुभाष तिवारी पुत्तन सिंह संतोष सिंह शिबबू सिंह संजय सिंह धर्मेंद्र मिश्रा मनोज शुक्ला सुशील तिवारी रामचंद्र ओझा अशोक पांडे कल्लू दुबे आषीश पाल आलोक मिश्रा आकाश पाल परशुराम यादव पवन कुमार संतोष तिवारी नजीरे उर्फ टिंकू सरबजीत सिंह प्रेम कुमार मंसाराम शुक्ला विमलेश सिंह सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *