माँ गंगा की संस्कृति सभ्यता और सम्मान को संजोने के लिए दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण शुभारम्भ

रायबरेली : माँ गंगा की संस्कृति सभ्यता और सम्मान को संजोने के लिए समाज के युवाओं को प्रेरित कर रही नमामि गंगे परियोजना के प्रति नेहरू युवा केंद्र रायबरेली युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय गंगादूत प्रशिक्षण के मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय चरुहार जियायक विकास खण्ड दीनशाहगौरा में 50 युवा गंगादूतों के साथ जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार प्रधानाचार्य डॉ प्रेम चन्द्र वर्मा, प्रशिक्षक भूगोल वेत्ता डॉ महादेव सिंह, द्वारा सरस्वती की प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया।

परियोजना अधिकारी द्वारा गंगा के मलिनता को दूर करने एवं प्राकृत सभ्यता की सूचित, सभ्यता एवं पवित्रता को बरकरार रखने हेतु आत्मीय उद्बोधन किया गया। डॉ प्रेम चन्द्र वर्मा द्वारा माँ गंगा की ममता और सभ्यता को बढ़ावा देते हुए संबोधित किया गया। प्रशिक्षक महादेव सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को गंगा की उद्गम सहायक नदियों व उनके मैदानी भाग में प्रवाह क्षेत्र को दर्शाते हुए पंच प्रयाग के बारे में जागरूक किया गया। देवेन्द्र नाथ द्वारा परियोजना में निहित समस्त घटकों से उद्धृत उद्देश्यों को बढ़ावा दिया गया।

सहायक अध्यापक उदय चंद द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण की नव चेतना से जागरूक किया गया। बदलू जगन्नाथ मौर्य इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य द्वारा गंगा नदी में निवास रत वन्य जीवों को संरक्षित करने हेतु उन्हें जागरूक करते हुए जीवों की सामाजिक महत्ता पर वर्णन किया गया। परियोजना से सम्बंधित कार्यक्रम के सहयोग एवं संचालन में महती भूमिका निभा रहे पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रज्जन मौर्य द्वारा सभी युवाओं को विभिन्न कौशल ज्ञान का परीक्षण कराया गया। सहयोगी अमृता वर्मा रोशनी अग्रहरि, शिवांशू, आदित्य प्रताप सिंह, अमित मौर्य द्वारा सभी प्रतिभागी युवाओं को जनपद में कराए जा रहे सभी कार्यक्रम से जानकारी प्रदान की गई। ऐसे सुअवसर पर गुड्डू, अंजू, नेहा, संध्या व अन्य सोंधी सज्जन द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *