बांदा-बहराइच हाईवे पर ट्रक-डीसीएम के पलटने साढ़े़ 9 घण्टे तक लगा रहा 10 किमी लम्बा जाम

  • जाम के झाम में फंसे रहे हजारों वाहन

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बांदा-बहराइच हाईवे पर स्थित तरौजा गांव में शंकर ढाबा के पास बीच हाइवे पर टेलर के खराब होने से एक डीसीएम और एक ट्रक पलट गया जिससे दोनों तरफ 10 किलोमीटर का लम्बा जाम लग गया। जिससे चलते हाइवे पर हजारों की संख्या में खड़े ट्रकों और चार पहिया वाहनों का 10 किमी लम्बा जाम लग गया। करीब साढ़े 9 घण्टे बाद जमा खुला। गौर तलब हो कि बृहस्पतिवार की रात 2 बजे क्षेत्र के बांदा- बहराइच हाईवे पर तरौजा गांव में शंकर ढाबा के पास बीच हाइवे पर एक टेलर खराब हो गया। जिसके चलते एक तरफ से गन्ने की खोई लेकर जा रहा ट्रक पलट गया तो वहीं बछरावां से हैदरगढ़ की तरफ जा रहा जा रहा डीसीएम दूसरी तरफ से निकलने के चक्कर में पलट गया।

हाइवे पर एक तरफ ट्रक, दूसरी तरफ डीसीएम पलटने से लम्बा जाम लग गया। तो वहीं बीच रास्ते में दो ट्रेलर आपस में टकरा गए गनीमत यह रही कि स्पीड कम होने की वजह से दुर्घटना मे किसी भी वाहन का कोई ड्राइवर क्लीनर चोटिल नहीं हुआ। सभी बाल-बाल बच गए रात में सूचना मिलने पर सुबह करीब 3 बजे मौके पर पहुंची शिवगढ़ पुलिस जाम को खुलवाने में लग गयी। किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद साढ़े 9 घंटे बाद पूर्वहन करीब साढ़े 11 बजे जाम खुला। जब तक जाम खुलता तब तक हाईवे पर तरौंजा से भवानीगढ़ चौराहे तक करीब 1000 से अधिक गाड़ियों का 5 किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। वहीं दूसरी तरफ कुम्भी बॉर्डर से हैदरगढ़ पेट्रोल पम्प तक हजारों की संख्या में वाहन फंसे रहे है।

इस बाबत जब शिवगढ़ थाना प्रभारी अरुणेश कुमार गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि बीच रोड पर ट्रेलर खराब हो जाने के कारण एक तरफ से बगल से निकल रही डीसीएम तो वहीं दूसरी तरफ ट्रक के पलटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था। ट्रेलर हटवाकर जाम खुलवा दिया गया है, ट्रक और डीसीएम के पलटने से कोई चोटिल नहीं हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *