Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशभारत संकल्प यात्रा को लेकर शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

भारत संकल्प यात्रा को लेकर शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

अंगद राही / शिवगढ़(रायबरेली) भारत संकल्‍प यात्रा को सफल बनाने को लेकर शिवगढ़ ब्लाक सभागार में ग्राम स्तरीय समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। यात्रा का लक्ष्य लोगों तक पहुंचने, जागरूकता पैदा करने और स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर तक पहुंच, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने पर केंद्रित होगा।
यात्रा के दौरान तैयार किए गए विवरण के माध्यम से संभावित लाभार्थियों का नामांकन किया जाएगा। 20 नवम्बर से यात्रा शुरुआत शुरू होगी और 25 जनवरी 2024 के मध्य सभी ग्राम पंचायतों में किया जाना है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शासन द्वारा गठित ग्राम स्तरीय समिति के सभी सदस्यों को शासन द्वारा दिये गये निर्देशों की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर, पशु चिकित्सा अधिकारी इंद्रजीत वर्मा ,शिक्षा विभाग से धर्मेंद्र सिंह, एडीओ पंचायत सीताराम सहित ब्लॉक स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments