Saturday, December 2, 2023
Homeउत्तर प्रदेशरायबरेलीकांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी इंदिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

कांग्रेस कार्यालय में मनायी गयी इंदिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

अंगद राही /शिवगढ़(रायबरेली) क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में कांग्रेस पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी व वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती मनाई गई। रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा ने इंदिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई जीवन पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेसियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को हुआ था। वे वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 31 अक्टूबर 1984 राजनैतिक हत्या तक वे भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं। इंदिरा गांधी को समूचा विश्व आयरन लेडी के नाम से जानता था। इस अवसर पर जिला सचिव दिनेश यादव, पराग प्रसाद रावत, ममता सिंह, संतोष कुमार वर्मा, निर्मल त्रिवेदी, संतोष शुक्ला, राम किशोर मौर्य, शोभनाथ मौर्य, अशीष त्रिवेदी, त्रिवेणी,रामू रावत, संतोष अवस्थी, राजेन्द्र वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments