शिवगढ़ क्षेत्र में कुल 62.45 प्रतिशत हुआ मतदान

Report- Angad Rahi

  • मतदान को लेकर मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

शिवगढ़,रायबरेली। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान को लेकर 177- बछरावां विधानसभा क्षेत्र में जहां किसी-किसी पोलिंग स्टेशन पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइने लगी रही तो। किसी-किसी पोलिंग स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा। हालांकि मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।

पूर्वाहन 9 बजकर 52 पर प्राथमिक विद्यालय बैंती में बूथ संख्या -221, 222 पर जहां मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइने लगी रही तो वहीं पूर्वाहन 10 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैंती में बूथ संख्या 223,224 पर सन्नाटा पसरा रहा, 11 बजकर 15 मिनट पर पोलिंग स्टेशन शिवली में बूथ संख्या-219, 220 में महिला – पुरुष मतदाताओं की लम्बी-लम्बी लाइने लगी रही। शिवली में पूर्वाहन 11 बजकर 15 मिनट तक 25.56 प्रतिशत मतदान रहा। शिवली में 2 दर्जन से अधिक नवयुवकों की वोट न आने से नवयुवकों में मायूसी दिखी। वोट न आने से नवयुवकों में गहरा रोष दिखा।

बीएलओ गीता देवी ने बताया कि जिन नवयुवकों की वोट नही आई है उनके नाम पहले सूची में थे पता नही कैसे नाम कट गए,इसकी जानकारी नही है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के चौथे चरण में बछरावां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूढ़ा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में बनाए गए पोलिंग स्टेशन में दोपहर 1 बजे तक कुल बूथ संख्या 149 में 1165 में 488, बूथ संख्या 151 में 779 में 434, बूथ संख्या 148 में 1179 में 540, बूथ संख्या 150 में 1231 में 467 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार से दोपहर 1 बजे तक गूढ़ा में 44.30.प्रतिशत तक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर नवयुवक,युवतियों, महिलाओं और पुरुषों में गजब का उत्साह दिखा।

देहली में 2 बजकर 45 मिनट तक 48.50 प्रतिशत मतदान रहा। वहीं ग्राम कुम्भी में सयय 3 बजकर 48 मिनट तक 53 प्रतिशत मतदान रहा। ग्राम पंचायत शिवगढ़ में 47.56 प्रतिशत मतदान। ग्राम पंचायत कोटवा में समय 4 बजकर 42 मिनट तक मतदान प्रतिशत 65.5 प्रतिशत रहा। खजुरों में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान रहा। भवानीगढ़ ग्राम पंचायत में
शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में बनाए गए बूथ में साइकिल रिक्शा ट्राली से वोट डालने आई वृद्ध महिला रमपता को अर्धसैनिक बल के जवान ए.के.सिन्हा ने रिक्शे में बैठाकर उसकी मदद की। लोकतंत्र के इस महापर्व में एक सैनिक का सेवाभाव देखकर लोग अर्धसैनिक बल के जवान एके सिंहा की तारीफ करने लगे।

कुम्भी में 86 वर्ष की रामपती तो भवानीगढ़ में 80 वर्ष की रमपता,बैंती में 5 सालों से बीमार चल रहे रामलखन ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। क्षेत्र के सभी 97 बूथों को मिलाकर दोपहर 12 बजे तक 29.6 मतदान हुआ। खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने बताया ने बताया कि पिछले ग्राम पंचायत के चुनाव में जिन ग्राम पंचायतों में 45 से 60 प्रतिशत मतदान हुआ था उन सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा महिला एवं पुरुष समूह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था।

जिसको लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दिया। जोनल मजिस्ट्रेट केएम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवगढ़ क्षेत्र में कुल 62.45 मतदान हुआ, 43 ग्राम पंचायतों वाले शिवगढ़ क्षेत्र में 97 बूथ है। जहां कुल आवादी 116851 है। विकास क्षेत्र शिवगढ़ में कुल 82341 मतदाता है। महिला मतदाता 39385, पुरुष मतदाता 42953, किन्नर 03 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *