आज राजधानी में पीएम मोदी करेंगे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ, प्रशासन ने की खास तैयारियां

पीएम मोदी शुक्रवार यानि आज देश के दिग्गज उद्योगपतियों की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश में 80 हजार करोड़ रुपए की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में आज से शुरू होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री के जरिये धरातल पर उतरने वाली इन परियोजनाओं से पांच लाख लोगों को रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह करीब 11 बजे होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, अडाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अडानी, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी युसूफ अली, वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज़ अपने विचारों को भी साझा करेंगे।

 

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,रक्षा मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक समेत राज्य के तमाम मंत्री और जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

 

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) थ्री में यूनिवर्सिटी से लेकर डेयरी प्लांट तक लग रहे हैं। जीबीसी थ्री में क्षेत्रवार सर्वाधिक 805 एमएसएमई के प्रोजेक्ट हैं। दूसरे नंबर पर कृषि और उससे जुड़े उद्योगों के 275, तीसरे नंबर पर फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई के 65 प्रोजेक्ट धरातल पर उतर रहे हैं। शिक्षा से जुड़े 1,183 करोड़ के छह प्रोजेक्ट लग रहे हैं। ऐसे ही डेयरी के 489 करोड़ के सात, पशुपालन के 224 करोड़ के छह प्रोजेक्ट लग रहे हैं।

 

जीबीसी थ्री में 80,224 हजार करोड़ रुपए के निवेश में सर्वाधिक 29 प्रोजेक्ट 40,106 करोड़ के हैं। यह सभी प्रोजेक्ट पांच सौ करोड़ रुपए से अधिक के हैं। ऐसे ही 200-500 करोड़ के बीच 15,614 करोड़ के 52 प्रोजेक्ट हैं। 50 करोड़ से दो सौ करोड़ रुपए तक 9,959 करोड़ के 112 प्रोजेक्ट हैं। 10 से 50 करोड़ के 230 प्रोजेक्ट 5,068 करोड़ रुपए के हैं। 10 करोड़ से कम के 972 प्रोजेक्ट 2,757 करोड़ रुपए के हैं और इंफ्रास्ट्रक्चर को सहयोग करने वाले 5,408 करोड़ रुपए के 11 प्रोजेक्ट हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *