नवनीत राणा को आ रहे धमकी भरे कॉल, फिर से हनुमान चालीसा करेंगी तो कर दी जाएगी हत्या

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने वाली अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा को धमकी भरे कॉलों की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज की। नई दिल्ली क्षेत्र की पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोठ ने बताया कि नॉर्थ एवेन्यू थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 506 और 509 में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राणा ने पहले दावा किया था कि उन्हें जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे थे। पुलिस ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, पिछले महीने नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करने के बाद गिरफ्तार किया गया था। दंपति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और उन पर देशद्रोह का आरोप लगाया गया था। बाद में उन्हें शहर की एक अदालत ने जमानत दे दी। शिव सैनिकों के प्रदर्शन के बाद इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

राणा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे जान से मारने की धमकी देने वाले कई फोन आए। राणा के निजी सहायक द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक, मंगलवार शाम 5.27 से 5.47 बजे के बीच सांसद के निजी मोबाइल नंबर पर 11 कॉल आए और कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे अभद्र तरीके से बात की और उन्हें गालियां दीं। शिकायत के अनुसार, कॉल करने वाले ने राणा को महाराष्ट्र आने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिकायत में कहा गया है कि फोन करने वाले ने अमरावती की सांसद को धमकी दी कि अगर वह फिर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *