बढ़ गई भारतीय नौसेना की ताकत, सफल हुआ परिक्षण

भारत के लिए आज बड़ा दिन हैं, भारतीय नौसेना को 18 मई यानी बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। नौसेना ने  डीआरडीओ के सहयोग से आईटीआर बालासोर, ओडिशा में सीकिंग 42 बी हेलीकाप्टर से पहली स्वदेशी रूप से विकसित नौसेना एंटी-शिप मिसाइल की पहली फायरिंग सफलतापूर्वक की।

भारतीय नौसेना आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को स्वदेश निर्मित दो युद्धपोतों ‘सूरत’ और ‘उदयगिरी’ को मुंबई के मझगांव डाक्स में लान्च किया था।

‘सूरत’ वारशिप का वजन 7400 टन और लंबाई 163 मीटर है। आईएनएस सूरत की स्पीड 56 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसमें रडार को चकमा देने की प्रणाली भी है। इस वारशिप को ब्लाक निर्माण पद्धति का उपयोग करके बनाया गया है।

इस कार्यक्रम के शुभारंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोविड और यूक्रेन में चल रहे उथल पुथल के बीच इन विध्वंसकों का निर्माण व शुभारंभ हमारी समुद्री क्षमता और आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *