दबंगों ने गवाही देने वाले युवक पर तानी पिस्टल

रिपोर्ट –  मुन्ना सिंह

बाराबंकी : अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने व भाजपा सरकार कटिबद्ध है लेकिन अपराधियों की मानते ही नहीं यहां तक की गवाही देने वाले व्यक्ति को भी खौफ के साए में रखने का पूरा प्रयास करते हैं जिसका ताजा उदाहरण आपको कोतवाली हैदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम सभा रामनगर के कोरियानी गांव में देखने को मिल सकता है।

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है ग्राम सभा रामनगर से कोरियानी गांव निवासी प्रमोद सिंह ने पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी हुआ कोतवाली प्रभारी को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है अभी कुछ दिन ही पहले गांव के ही दबंग प्रवेश सिंह हुआ रामकुमार सिंह पुत्र शिवमंगल सिंह के खिलाफ एक आपराधिक कृत्य में मुकदमा पंजीकृत हुआ था अपराध संख्या जीरो 117 प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनांक 19,/04/2022 को कोतवाली हैदरगढ़ में पंजीकृत हुआ था जिसमें प्रार्थी प्रमोद सिंह गवाह है ।

इसी बात की रंजिश को मानते हुए विपक्षी गणों ने अपने दो असलहा धारी साथियों के साथ प्रातः 10:00 प्रार्थी के घर में घुस गए तथा प्रार्थी प्रमोद सिंह की कनपटी पर प्रवेश सिंह द्वारा पिस्टल लगा दिया गया और लात घुसा से जमकर पिटाई की गई जब बीच-बचाव करने प्रार्थी की पत्नी दौड़ते हुए आई तो विपक्षी गणों ने उसका भी हाथ पकड़ कर जमीन पर धकेल दिया और एलानिया धमकी देते हुए कहा कि हमारे बारे में जानते ही होगे यदि गवाही दिया तो हाथ पैर तोड़ दूंगा और एलानिया धमकी देते हुए कहा कि हैदर गढ़ चौराहे पर आओ जिंदा वापस नहीं जाओगे पत्नी बच्चों व मेरे साथ हो रही मारपीट व चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर प्रार्थी के पड़ोसी राकेश सिंह हुआ ।

उनके दोनों भाई घटनास्थल पर पहुंचकर जोर-जोर चिल्लाने लगे तब विपक्षी प्रवेश सिंह व रामकुमार सिंह व दो अन्य असलहा धारी ऐलानिया धमकी देते हुए कहा कि जान से हाथ धो दोगे तुम को कोई बचा नहीं सकता हम पुराने माफिया हैं हमारे बारे में जानते ही होगे विपक्षी गणों के आतंक से प्रार्थी भयभीत होकर घर छोड़ने को मजबूर है प्रार्थी प्रमोद सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस प्रशासन से उक्त विपक्षी गडो के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है प्रार्थी प्रमोद सिंह ने यह भी बताया कि यदि विपक्षी जनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो विपक्षी का किसी ने किसी दिन प्रार्थी को पर प्राणघातक हमला कर देंगे उक्त संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज पांडे ने बताया कि मामले की जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *