शिवगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 किलो नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत सोमवार को शिवगढ़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को 1 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के मुताबिक सोमवार को सुबह 8 बजे थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवगढ़ बस स्टॉप के समीप स्थित महराजगंज सम्पर्क मार्ग मोड़ तिराहे पर उप निरीक्षक नन्दलाल यादव, हेड कांस्टेबल बाल गोविंद शुक्ला संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़ने पर जब पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक झोले में 1 किलो नाजायज गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पहले तो अभियुक्त ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की बाद में अभियुक्त ने अपना नाम शशिकेश सिंह उर्फ आलोक सिंह पुत्र हिमांचल सिंह उर्फ अवधेश सिंह आवासीय वर्तमान पता वार्ड नम्बर 9, गली नम्बर 6 शिव कॉलोनी सोनीपत सदर हरियाणा, आवासीय स्थाई पता खेवली चकरा थाना जनसा जनपद वाराणसी बताया।

थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोहता जनपद वाराणसी में पहले से कई धाराओं में अपराधिक मुकदमा दर्ज है, अभियुक्त अपना पता बदल कर रह रहा था जिसकी पुलिस काफी समय से तलास कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *