शिवगढ़ क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

  • समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है : विनय शर्मा

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़, श्री गुरुदेव उमाशिव मनोरमा देवी बालिका इण्टर कॉलेज खजुरों, जनता इण्टर कॉलेज गूढ़ा, न्यू पब्लिक एकाडमी इण्टर कालेज भवानीगढ़, श्री शिवकुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कालेज शिवगढ़, केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़, आदर्श कृषक विद्यालय भौसी, सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़, श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़,शैल अवधेश पब्लिक हाई स्कूल खजुरों, कतिका ज्ञान विज्ञान स्कूल शिवगढ़,आरपीटी पब्लिक स्कूल ओसाह, एसआरएम पब्लिक स्कूल बहुदाकला, कम्पोजिट विद्यालय गूढ़ा,कम्पोजिट विद्यालय बेड़ारु,कम्पोजिट विद्यालय भवानीगढ़, प्राथमिक विद्यालय शिव गुलाम बाजार सहित क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है।

शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल और कॉलेज में अलग-अलग प्रतियोगिताएं और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता है। ज्ञात हो कि शिक्षक दिवस शिष्य और गुरु के लिए खास माना गया है। शिक्षक दिवस पर ओसाह के रहने वाले पूर्व छात्र विनय शर्मा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहाकि समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है उन्होंने कहा कि “जो बनाए हमें इंसानऔर दे सही-गलत की पहचान,देश के उन भविष्य निर्माताओं को हम करें शत-शत प्रणाम।” पहाड़पुर की रहने वाली एम.ए. उत्तरार्ध की छात्रा सारिका अवस्थी ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक कुम्हार भांति होता है। जिस प्रकार से कुम्हार कठिन परिश्रम से मिट्टी के सुंदर-सुंदर पात्रों का निर्माण करता है। उसी प्रकार एक अच्छा शिक्षक कठिन परिश्रम से छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें एक काबिल इंसान बनाता है। सारिका अवस्थी ने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से हर सफल इंसान के पीछे किसी न किसी गुरु हाथ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *