विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित 

  • 250 लोगों को प्रदान की तंबाकू छोड़ने की दवा
  • शिविर में तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति किया जागरूक

उपेंद्र शर्मा/ बुलंदशहर, 31 मई 2023। जिला अस्पताल प्रांगण में बुधवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रमित कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में जनपद के विभिन्न स्थानों से पहुंचे 276 मरीजों ने जांच के लिए पंजीकरण कराया।

शिविर में मानसिक स्वास्थ्य, तंबाकू छोड़ने, शुगर, बीपी आदि की जांच करते हुए मरीजों को दवा उपलब्ध कराई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया सेहत के लिए तंबाकू का सेवन जानलेवा हो सकता है। तंबाकू या धूम्रपान व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डालता है। हालांकि यह बात जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ रमित कुमार ने बताया धूम्रपान करने से धमनियां कमजोर होने लगती हैं और कोरोनरी हार्ट डिजीज और स्ट्रोक हो सकता है। कुछ अध्ययनों में पिछले कुछ वर्षों में वैश्विक स्तर पर बढ़े हार्ट अटैक के लिए धूम्रपान को भी एक संभावित कारक बताया गया है। इसके अलावा तम्बाकू के उपयोग से कैंसर या फेफड़े की बीमारी भी हो सकती है।

मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. डीपी सिंह ने बताया विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में 73 मरीजों की मानसिक स्वास्थ्य जांच की गयी और उन्हें दवा उपलब्ध कराई गई। डा. परवेज आलम ने बताया करीब 276 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया, जिसमें 250 लोगों को तंबाकू छोड़ने की दवा दी गयी।

225 लोगों की शुगर और बीपी की जांच की गई। डा. आलम ने बताया तंबाकू के सेवन से कई गंभीर और जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इससे फेफड़ों में कैंसर, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, कोलन कैंसर और गर्भाशय का कैंसर होने का जोखिम रहता है। इसके अलावा हृदय रोग और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी बीमारियां भी हो सकती हैं।

कार्यक्रम के सलाहकार संदीप तिवारी ने बताया तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस (वर्ल्ड नो टोबैको डे) मनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *