सिद्धू मूसेवाला के पोस्टमार्टम में हुए चौंकाने वाले खुलासे, शरीर के आर-पार हुईं 24 गोलियां

 

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला का पोस्टमॉर्टम पूरा हो गया है। मानसा के सिविल अस्पताल में 5 डॉक्टरों के पैनल की निगरानी में पोस्टमॉर्टम हुआ। पोस्टमॉर्टम के दौरान परिवार वहां मौजूद रहा। वहीं अस्पताल के बाहर उनके ढेरों प्रशंसक भी मौजूद रहे। बता दें, पांच डॉक्टरों के पैनल ने मूसेवाला के मृत शरीर का पीएम किया। हालांकि, रिपोर्ट को अब तक पुलिस के साथ शेयर नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि अत्याधुनिक बंदूकों से निकली 24 गोलियां मूसेवाला के शरीर के आर-पार हो गई थीं, जबकि एक सिर की हड्डी में जा फंसी थी। हमलावरों ने करीब 30 राउंड फायर किए थे।

आपको बता दें कि, पोस्टमार्टम के बाद विसरा के नमूने सुरक्षित रख लिए गए हैं और आगे की जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। हालांकि, अस्पताल ने पोस्टमार्टम के नतीजों को पुलिस के साथ शेयर नहीं किया है। दरअसल, मृतक सिद्धू मूसेवाला का परिवार पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़ा हुआ था। परिवार मांग कर रहा था कि हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के जज की अगुवाई में कराई जाए और इसके लिए एनआईए-सीबीआई की मदद ली जाए।

परिजनों ने सवाल उठाया कि जब खतरे की आशंका थी तो सुरक्षा हटाने की लिस्ट को क्यों सार्वजनिक किया गया था? इस मामले के आरोपियों पर कार्रवाई की जाए। हालांकि, बाद में समझाइश और आश्वासन के बाद परिवार मृतक के पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गया था। और आखिर में पोस्टमार्टम पूरा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *