शिवगढ़ पुलिस ने अवैध तमंचा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल
शिवगढ़,रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवगढ़ पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शिवगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी राकेश चंद्र आनंद ने बताया कि रविवार की सुबह साढ़े 5 बजे गस्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर गुमावा पुलिस चौकी इंचार्च उप-निरीक्षक मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी अम्बुज वर्मा,आरक्षी विवेक तोमर, रोहित पाल ने शिवगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत दरियागंज नहर पुलिया के पास से अभियुक्त जिद्दी पुत्र बचई निवासी लालबहादुर का पुरवा मजरे गुमावां थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को एक अदद तमन्चा, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी